• img-fluid

    आज और कल रहेगा मौसम का सबसे गर्म दिन

  • May 12, 2023

     कल पारा 41 डिग्री के आगे निकला, आज जा सकता है 42 के पार

    इंदौर। कल शहर (City) में पहली बार पारा 41 डिग्री के आगे निकला और सुबह (Morning) से शाम (Evening) तक तेज गर्मी का अहसास रहा। सूरज ढलने के बाद धूप जरूर गायब हुई, लेकिन गर्मी की चुभन बरकरार रही और रात को भी हवा में गर्माहट महसूस हुई। आज और कल तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके बाद तापमान कम होना शुरू होगा। इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज और कल ही इस साल गर्मी का चरम देखने को मिलेगा और गर्मी के पुराने रिकार्ड नहीं टूट पाएंगे।


    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.2 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा, जो सामान्य था। कल दिन में दर्ज तापमान इस मौसम का अब तक का सर्वाधिक तापमान था। इस दौरान उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 14 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज और कल तापमान 42 डिग्री से आगे जा सकता है। इसके बाद रविवार से तापमान में गिरावट आएगी और माह के अंत तक पारा 37-38 डिग्री तक जा सकता है, जबकि हर बार 18 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है और अधिकतम तापमान भी तब ही रिकॉर्ड होता है।

    Share:

    17 को इंदौर बीएसएफ कैंपस में लगेगी पेंशन अदालत

    Fri May 12 , 2023
    -मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन से जुड़ी समस्याओं का होगा निदान इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट रोड स्थित बीएसएफ सीएसडब्ल्यूटी (BSF CSWT located at Indore Airport Road) द्वारा 17 मई को हाईब्रिड मोड के माध्यम से मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में निवासरत बीएसएफ के सेवानिवृत्त पेंशनभोगी कार्मिकों के लिए पेंशन संबंधित समस्याओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved