img-fluid

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की किरकिरी; जानिए पूरा मामला

May 12, 2023

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bhutto Zardari) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अंधेरे में ही अपना भाषण दे रहे हैं। दरअसल बिलावल भुट्टो (Bhutto Zardari) को उसे समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसको टीवी (TV) पर लाइव दिखाया जा रहा था। इस दौरान अचानक उनके घर की बिजली चली गई और वह टीवी पर दिखाई देना बंद हो गए, हालांकि इस दौरान उनकी आवाज सुनाई दे रही थी। बता दें, जरदारी के साथ जब यह घटना हुई उस वक्त वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे।

गौरतलब है, आजकल पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। जहां एक तरफ महंगाई ने हद मचा दी है, वहीं आम लोगों को बिजली संकट का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन इस बीच, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के घर की बिजली जाने से साफ है कि पाकिस्तान के बड़े-बड़े नेताओं को भी इस संकट का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल इमरान खान पर तीखे वार कर रहे थे। यह कॉन्फ्रेंस टीवी पर लाइव दिखाई जा रही थी। तभी अचानक उनके घर की बिजली चली गई। इस दौरान जरदारी टीवी पर दिखना बंद हो गए। हालांकि स्थिती को संभालते हुए जरदारी ने कहा कि मुझे नहीं पता बिजली क्यों काटी गई है, लेकिन इससे साफ हो गया कि बिलावल हाउस में भी बिजली कटौती होती है। बता दें, पाकिस्तान में आम जनता को रोजाना कई घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।



पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के लोगों से मामले को और खराब न करने की अपील की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि लोग इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ अपने हिंसक प्रदर्शन को बंद करें। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही इमरान को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रिहा कर दिया गया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में इमरान की गिरफ्तारी पर पीटीआई की प्रतिक्रिया पूरी तरह से गलत है।

भुट्टो-जरदारी ने कहा कि प्रदर्शन हिंसक हैं और इसने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं, जिस पर मंथन की जरूरत है। हिंसा में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीटीआई समर्थकों से मांग की कि वे घोषित करें कि वे कानून और संविधान का पालन करेंगे। जो होना था हो चुका है। चीजों को अपने लिए और मुश्किल न बनाएं।

भुट्टो-जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और सेना ने बहुत संयम दिखाया है। जनरल के घर पर या सशस्त्र बलों के मुख्यालय पर किसी और देश में हमला हुआ होता तो प्रदर्शनकारियों को सीधे गोली मार दी जाती। रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना जनरल मुख्यालय पर सिर्फ दो बार हमला किया गया, एक बार प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने किया था और दूसरे बार इमरान खान के समर्थकों ने ऐसा किया है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भुट्टो-जरदारी ने कहा कि वह सैद्धांतिक तौर से किसी भी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हैं, लेकिन ऐसे फैसले परिस्थितियों को देखते हुए किए जाते हैं। अगर ऐसा फैसला लिया जाएगा तो तब लिया जाएगा, जब इसके अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।

Share:

Realme ने लॉन्च किए नए TWS ईयरबड्स, 40 घंटे की बैटरी के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Fri May 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds Air 5 Pro को लॉन्च कर दिया है। नए TWS ईयरबड्स वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। बड्स के साथ 40 घंटे बैटरी बैकअप का दावा (backup claim) है। रियलमी के नए बड्स को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved