इंदौर। वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की मेजबानी भारत कर रहा है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England and New Zealand) के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा। बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए वेन्यू की लिस्ट जारी कर दी है। अब जल्द ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर देगी।
इन मैदानों पर होंगे मुकाबले
इंदौर में होगा होगा मैच
मध्यप्रदेश में इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप के मैच होंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे।
15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की भिंड़त
वनडे वर्ल्ड कप या किसी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे रोमांचक और चर्चित रहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved