• img-fluid

    PM मोदी पहली बार जाएंगे US के राजकीय दौरे पर, बाइडेन करेंगे मेजबानी

  • May 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पीएम बनने के बाद यूं तो कई बार अमेरिका के दौरे (America tour) पर जा चुके हैं, लेकिन अपने 9 साल के कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी ऑफिशियल स्टेट विजिट (Official State Visit) पर अमेरिका जा रहे हैं। उनका यह दौरा जून महीने में होगा. अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (Rashtrapati Bhavan White House) में उनकी मेजबानी यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन (US President Joe Biden) करेंगे।

    व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बताया , ‘राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन आधिकारिक राजकीय यात्रा पर आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे। पीएम की यात्रा के दौरान 22 जून को एक राजकीय रात्रिभोज भी दिया जाएगा।’

    ऐसे तो पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दौरान कई बार अमेरिका की यात्रा पर जा चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी दौरा उनकी आधिकारिक स्टेट विजिट नहीं थी। राजनयिक प्रोटोकॉल के मामले में ऑफिशियल स्टेट विजिट को सबसे ऊपर रखा जाता है। भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में अमेरिका की आखिरी राजकीय यात्रा नवंबर 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी।


    राजकीय दौरे (स्टेट विजिट) में किसी देश का प्रमुख दूसरे देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या राजशाही से जुड़े व्यक्ति को आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित करता है. राजकीय यात्रा की यही खासियत होती है कि उसमें जिस देश का दौरा किया जाना है, उसके प्रमुख को निमंत्रण भेजना होता है. इस तरह के दौरे में मेजबान अपने अतिथि का काफी सत्कार करता है. यात्रा में होने वाले सभी खर्चों का वहन भी मेजबान देश ही करता है।

    दी जाती है 21 तोपों की सलामी
    आमतौर पर मेजबान देश अतिथि के स्वागत के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करता है. इसमें मुख्य अतिथि और उनके सहयोगी राजनयिकों का अभिवादन शामिल होता है. दौरे पर आए अतिथि के सम्मान में 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. इस दौरान सेना का बैंड मेहमान और मेजबान देश का राष्ट्रगान बजाता है. राष्ट्र प्रमुख इस दौरान उपहारों का आदान-प्रदान भी करते हैं. आमतौर पर राजकीय अतिथि के सम्मान में राजकीय भोज भी आयोजित किया जाता है।

    5 अलग-अलग प्रकार की होती हैं यात्राएं
    अमेरिकी विदेश विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पांच अलग-अलग प्रकार की विजट हैं, जो किसी दूसरे देश का उच्च पदस्थ अधिकारी करता है. इन्हें राजकीय यात्रा, आधिकारिक यात्रा, आधिकारिक कार्य यात्रा, कार्य यात्रा और निजी यात्रा में बांटा गया है. अमेरिका में राजकीय यात्रा सर्वोच्च रैंकिंग वाला दौरा है. इसे केवल अमेरिका के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर ही आयोजित किया जाता है।

    व्हाइट हाउस के गेस्ट हाउस में रुकते हैं मेहमान
    राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मेहमान को व्हाइट हाउस के करीब गेस्ट हाउस में ठहराया जाता है. इसका नाम ब्लेयर हाउस है. राजकीय यात्रा में अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ एक बैठक, व्हाइट हाउस में राजकीय लंच, व्हाइट हाउस के दक्षिणी मैदान में सम्मान के साथ आगमन और प्रस्थान समारोह भी शामिल होता है।

    Share:

    Exit Poll : कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, कुमारस्वामी के हाथ में सत्‍ता की चाबी

    Fri May 12 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) के लिए मतदान के बाद अब मतों की गिनती (vote counting) की बारी है। शनिवार को काउंटिंग होगी। इससे पहले सामने आए अधिकांश एग्जिट पोल (exit poll) में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं। नतीजों के बाद अगर ऐसी स्थिति बनती है तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved