• img-fluid

    बसपा विधायक रामबाई ने कांग्रेस की ”नारी सम्मान योजना” को सराहा, कमलनाथ पर जताया भरोसा

  • May 11, 2023

    दमोह (Damoh)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) नजदीक आते ही नेताओं की सुर बदलने लगे हैं जिनमें प्रमुख रूप से हैं बसपा विधायक रामबाई, (BSP MLA Rambai) क्‍योंकि सूबे में भाजपा सरकार (BJP government) द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को लेकर तंज कंसती रहतीं हैं । रामबाई ने हाल में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने लाडली बहना योजना को चुनावी योजना करार दिया है, जबकि कांग्रेस की नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana)  की तारीफ की है।

    मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रत्येक महिला को 1500 सौ रुपये महीने और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही है। इसको लेकर दमोह के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार का कहना है कि कांग्रेस कोई और नेता यह बात कहता तो शायद वह बात पूरी नहीं होती, लेकिन कमलनाथ दादा ने यदि कोई बात कही है तो वह जरूर पूरी होगी क्योंकि वह अपनी बात पर कायम रहते हैं।



    बता दें कि कलेक्ट्रेट पहुंची विधायक रामबाई ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना चलाई जा रही है और 1000 प्रतिमाह देने की बात कही जा रही है, लेकिन यह पैसे किसी को नहीं मिलने वाले, हो सकता है कि एक-दो महीने मिल भी जाए, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं मिलना। यह आज की जनता है सब कुछ जानती है कि कौन किसके लिए क्या करने वाला है। 85 साल का बुजुर्ग भी आज के समय के हिसाब से बात करता है और सब कुछ जानता है।
    उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा लाडली बहना योजना के लिए एक क्राइटेरिया तैयार किया है, जिसमें दो लाख से अधिक की आय नहीं होनी चाहिए, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में देखो 50 और 100 एकड़ जमीन वाले लोग भी अपने घर की महिलाओं से फॉर्म भरवा रहे हैं। रामबाई ने कहा कि चाहे भाजपा हो या कांग्रेस यदि इन्हें जनता की इतनी ही चिंता है तो गैस सिलेंडर क्यों आज 1200 रुपये का मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है कि यदि कमलनाथ दादा कोई बात कहते हैं तो उसे जरूर पूरा करते हैं। बाकी भाजपा और कांग्रेस की लोक लुभावनी बातें ही हमेशा रहती हैं।

    Share:

    MP : सरकारी स्कूलों में मेडिकल के छात्रों को मिलेगा पांच फीसदी कोटा, शिक्षा विभाग ने आदेश किया जारी

    Thu May 11 , 2023
    जबलपुर(Jabalpur) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने उनके लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मेडिकल एजुकेशन में पांच फीसदी रिजर्वेशन दिया गया है. मध्य प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग ने चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम 2018 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved