img-fluid

पूर्व विधायक जागीरदार के हरनावदा स्थित घर से लाखों की चोरी

May 11, 2023

  • पीछे से घर में घुसे चोर बंदूक सहित चांदी के सिक्के और नगदी 15 लाख रुपए चुरा ले गए

उज्जैन। नरवर के समीप ग्राम हरनावदा में पूर्व विधायक के पुत्र के घर में बीती रात अज्ञात बदमाश पीछे के रास्ते से घुसे और अलमारी में रखे 15 रुपए नगदी सहित चांदी के सिक्के और बंदूक चुरा ले गए। आज सुबह चोरी का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी। बदमाश घर में पीछे की खिड़की तोड़कर घुसे थे। नरवर थानाप्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि समीप के ग्राम हरनावदा में पूर्व विधायक शिवनारायण जागीरदार के पुत्र दिनेश जागीरदार का मकान है। रात में दिनेश और पूरा परिवार सोया हुआ था। इस दौरान देर रात अज्ञात बदमाश उनके मकान में पीछे स्थित गली से खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे। इस दौरान परिवार कमरे में सोया हुआ था और चोरों ने दूसरे कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे 15 लाख रुपए नगदी, चांदी के सिक्के और बंंदूक चुरा ली।



वारदात के दौरान बदमाश पूरी अलमारी अस्त व्यस्त कर गए और सामान बिखेर गए। आज सुबह जब दिनेश जागीरदार का परिवार जागा और कमरे में देखा तो पूराा कमरा बिखरा पड़ा हुआ था तथा अलमारी में रखे नगदी रुपए और चांदी के सिक्कों सहित बंदूक भी गायब थी। चोरी की खबर मिलते ही गाँव के लोगों की भीड़ लग गई तथा घटना स्थल पर नरवर थाना पुलिस भी पहुँच गई। पुलिस ने पूरे घर में जाँच की और एफएसएल पार्टी भी आ गई थी तथा टीम ने पूरे मकान का मुआयना किया। परिवार से जानकारी लेने के बाद टीम ने गाँव में चारों तरफ सर्चिंग की और जंगल में जाकर भी तलाश किया लेकिन अब तक चोरी करने वालों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने बताया कि मकान में कैमरे भी नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है। बदमाशों ने खिड़की जाली तोड़कर नाली में फैंक दी थी।

Share:

तीन साल बाद भी दो थानों के भवन नहीं बन पाए

Thu May 11 , 2023
पंवासा थाना अभी किराये के भवन में बगैर सुविधाघर के चल रहा-चिंतामण थाना चद्दर के शेड के नीचे चल रहा उज्जैन। शहर की सीमा बढ़ती जा रही है और इस मान से शहर में थानों की संख्या भी बढ़ाने की जरुरत है। तीन साल पहले दो थाने स्थापित किए थे लेकिन उनके पास आज तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved