• img-fluid

    मेट्रो ट्रेन के ट्रायल के लिए प्रोजेक्ट के काम में आई तेजी

    May 11, 2023

    • पटरियों की मशीन से हो रही वेल्डिंग; तीन महीने में 4 किमी बिछ जाएगी

    भोपाल। चार महीने बाद सितंबर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल के लिए प्रोजेक्ट के काम में तेजी आ रही है। सुभाष नगर डिपो से आरकेएमपी स्टेशन तक लगभग 4 किमी के ट्रैक पर पटरी बिछाने के लिए वेल्डिंग शुरू हो गई है। करीब 15 दिन पहले वाया डक्ट पर चढ़ाई गई रेल वेल्डिंग मशीन ने काम शुरू कर दिया है। इसके पहले पटरी की टेस्टिंग की औपचारिकताएं पूरी हो गईं हैं। वाया डक्ट पर 2 बाय 2 फीट की 8 इंच ऊंची प्लिंथ बनाई जाएगी। इस पर पटरी को कसा जाएगा। प्लिंथ की 8 से 10 इंच ऊंचाई इसलिए ताकि ट्रैक पर होने वाली गंदगी का साफ किया जा सके। पटरी की वेल्डिंग के साथ प्लिंथ बीम के अलाइनमेंट के लिए टेक्निकल सर्वे चल रहा है।


    मेट्रो डिपो में कंट्रोल सेंटर और एडमिन ब्लॉक की फिनिशिंग का काम चल रहा है। 15 दिन में यह ब्लॉक बनकर तैयार हो जाएंगे। डिपो में एक बिजली सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है और दूसरे का काम चल रहा है। सुभाष नगर से आरकेएमपी तक के सभी स्टेशनों की बिल्डिंग के स्ट्रक्चर का काम या तो पूरा हो गया है या अंतिम चरण में है। अब इन स्टेशन में पॉवर केबल बिछाने, एस्केलेटर लगाने और इंटीरियर के काम शुरू हो रहे हैं। जैसे-जैसे स्ट्रक्चर के काम पूरे होते जाएंगे, ट्रैफिक डायवर्जन खत्म होता जाएगा। क्योंकि भीतर काम करने के लिए सड़क पर ट्रैफिक रोकने की कोई जरूरत नहीं होगी।

    Share:

    मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण 31 मई तक चलेगा

    Thu May 11 , 2023
    जिले के प्रत्येक गॉव और वार्ड में 16 मई से 25 मई तक लगेंगे शिविर, कलेक्टर दुबे ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश रायसेन, औवेदुल्लागंज। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved