img-fluid

IPL में जियो सिनेमा ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले 5 हफ्ते में 1300 करोड़ से ज्यादा वीडियो व्यूज

May 11, 2023

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के ऑफिशियल स्ट्रीमर जियो सिनेमा लगातार वैश्विनक स्तर पर नए-नए बेंचमार्क बनाम रहा है. आईपीएल के इस सीजन के पहले पांच हफ्तों में 1300 करोड़ से ज्यादा वीडियो व्यूज मिले हैं. दर्शक जियो सिनेमा पर जमकर आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं. दर्शकों ने प्रति मैच औसतन 60 मिनट खर्च किए हैं. आईपीएल 2023 एचडी टीवी की तुलना में दोगुने दर्शकों तक पहुंचा है.

वायाकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने जियो सिनेमा की इस उपलब्धि पर कहा, ”जियो सिनेमा हर हफ्ते और भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जियो सिनेमा डिजिटल माध्यम के जरिये आईपीएल को सीधे दर्शकों तक पहुंचाने की अवधारणा पर आधारित है. शानदार आईपीएल और हमारे मजबूत मंच के संयोजन ने साबित कर दिया कि शानदार ओपनिंग वीकेंड आने वाली बड़ी चीजों की शुरुआत थी. हम अपने सभी प्रायोजकों, विज्ञापनदाताओं और भागीदारों को हमारी यात्रा में विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. हम हर प्रशंसक के टाटा आईपीएल देखने के अनुभव को बेहतर बनाना जारी रखेंगे.”

जियो सिनेमा ने पांच दिनों के अंतराल में दो बार टाटा आईपीएल के सर्वोच्च रिकॉर्ड को तोड़ा है. 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच को 2.23 करोड़ व्यूज मिले थे. पांच दिन बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच को जियो सिनेमा पर 2.4 करोड़ दर्शकों ने देखकर पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

अब तक की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया के बाद जियो सिनेमा ने प्रशंसकों को खुश करने के लिए 360-डिग्री व्यूइंग फीचर जारी किया, जो डिजिटल पर इमर्सिव फैन एंगेजमेंट को और मजबूत करता है. दर्शकों भोजपुरी, पंजाबी, मराठी और गुजराती भाषा के साथ मल्टी-कैम, 4K, हाइप मोड जैसी डिजिटल सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं. इसमें रोमांचक एक्शन से भरपूर विशेष सामग्री, जिसमें हाइलाइट्स, शीर्ष खिलाड़ियों के इंटरव्यू भी दिखाए जा रहे हैं. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, फाफ डुप्लेसी, राशिद खान, डेविड मिलर जैसे स्टार खिलाड़ियों के इंटरव्यू आईपीएल टीमों के साथ साझेदारी के माध्यम से लिए जा रहे हैं.


जियो सिनेमा के साथ साइन करने वाले विज्ञापनदाताओं की संख्या भी एक नया रिकॉर्ड है. साथ ही इसमें शामिल होने वाले ब्रांडों की सूची के और बढ़ने की उम्मीद है. JioCinema के पास TATA IPL 2023 की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए 26 शीर्ष ब्रांड हैं, जिनमें (सह-प्रस्तुतकर्ता प्रायोजक) ड्रीम11, (सह-संचालित) जियो मार्ट, फोन पे, टियागो ईवी, जियो (एसोसिएट प्रायोजक) एप्पी फिज्ज, ईटी मनी, कैस्ट्रोल, टीवीएल, ओरियो, बिंगो, स्टिंग, आजियो, हेयर, रू पे, लुईस फिलिप जीन्स, अमेजन, रैपिडो, अल्ट्रा टेक सीमेंट, प्यूमा, कमला पसंद, किंगफिशर पावर सोडा, जिंदल पैंथर टीएमटी रेबार, सऊदी पर्यटन, स्पॉटिफाई और एएमएफआई शामिल हैं.

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 2023 संस्करण में जियो सिनेमा के साथ विशेष साझेदारी की घोषणा कर चुके हैं. वैश्विक क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर, भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट कप्तान और चार बार के आईपीएल विजेता महेंद्र सिंह धोनी, वर्ल्ड नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने भी जियो सिनेमा के साथ हाथ मिलाया है.

दर्शक JioCinema (iOS और Android) डाउनलोड करके अपने पसंदीदा खेल देखना जारी रख सकते हैं. नवीनतम अपडेट, समाचार, स्कोर और वीडियो के लिए, प्रशंसक स्पोर्ट्स18 को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर और JioCinema को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं.

Share:

24 घंटे में 1780 KM चला Electric Scooter, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Thu May 11 , 2023
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जब भी बात होती है तो उसकी रेंज पर सबसे पहले सवाल उठते हैं. क्योंकि ये स्कूटर अमूमन सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर से कम ही रेंज देते हैं. लेकिन हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida ने ऐसा कारनामा कर दिया कि उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved