img-fluid

Mahindra ने दिया झटका, बढ़ा दिए पॉपुलर SUV के दाम, क्या Nexon को होगा फायदा?

May 11, 2023

नई दिल्ली: इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी सेगमेंट पर एक छत्र राज करने वाली महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी XUV 300 के टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट की कीमतों में इजाफा कर दिया है. ये इजाफा 34 हजार रुपये से लकर 43 हजार रुपये तक किया गया है. एक्सयूवी 300 के टर्बोस्पोर्ट W8 TGDI वेरिएंट की कीमत 34 हजार, W8(O) TGDI वेरिएंट पर 40 हजार और W8 (O) TGDi पर सबसे ज्यादा 43 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं. कीमतें बढ़ने के बाद अब माना जा रहा है कि टाटा नेक्सॉन को इसका फायदा भी हो सकता है.

बताया जा रहा है कि कार में कुछ अपडेशंस के बाद इस बढ़ाेतरी को किया गया है. हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल इस इजाफे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं इस इजाफे के पीछे सप्लाई चेन की प्रॉब्लम भी बताई जा रही हैं. गौरतलब है कि कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में अवेलेबल है. ये 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है. अभी तक एक्सयूवी टर्बोस्पोर्ट 13.30 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध थी.


कमाल के हैं फीचर्स
एक्सयूवी 300 के फीचर्स की बात की जाए तो कार में किक डाउन शिफ्ट, एडवांस क्रीप फंक्‍शन जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. वहीं सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिग वाइपर, क्लाइमेट कंट्रोल एसी और एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स से भी लैस है.

6 कलर ऑप्‍शन
कार में आपको तीन मोनो और तीन डुअल टोन कलर ऑप्‍शन ऑफर किए जाते हैं. इसमें ब्लेजिंग ब्रॉन्ज, पर्ल वाइट और नेपोली ब्लैक हैं. वहीं डुअल टोन में ब्लैक रूफटॉप के साथ पर्ल वाइट्र ब्लैग रूफटॉप के साथ ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और वाइट रूफ के साथ नेपोली ब्लैक का ऑप्‍शन मिलता है.

एक्सयूवी टर्बो स्पोर्ट का सीधा मुकाबला नेक्सॉन और ह्युंडई वेन्यू एन लाइन से होता है. वहीं रिनॉल्टर काईगर और मारुति सुजुकी ब्रेजा भी इसको कड़ी टक्कर देते हैं. हालांकि अपने फीचर्स और परफॉर्मेंस के दम पर एक्सयूवी सभी से एक पायदान आगे रहती है.

Share:

IPL में जियो सिनेमा ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले 5 हफ्ते में 1300 करोड़ से ज्यादा वीडियो व्यूज

Thu May 11 , 2023
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के ऑफिशियल स्ट्रीमर जियो सिनेमा लगातार वैश्विनक स्तर पर नए-नए बेंचमार्क बनाम रहा है. आईपीएल के इस सीजन के पहले पांच हफ्तों में 1300 करोड़ से ज्यादा वीडियो व्यूज मिले हैं. दर्शक जियो सिनेमा पर जमकर आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं. दर्शकों ने प्रति मैच औसतन 60 मिनट खर्च किए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved