img-fluid

केएल राहुल के दाहिनी जांघ की हुई सफल सर्जरी

May 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (Indian opener KL Rahul) के दाहिनी जांघ की सफल सर्जरी (Successful right thigh surgery) हुई है। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) (Lucknow Super Giants (LSG)) के कप्तान राहुल, जो जांघ की चोट के कारण आईपीएल (IPL) 2023 के शेष बचे सीजन और डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए हैं, ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी पुष्टि की।


राहुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “मैंने अभी-अभी अपनी सर्जरी कराई है और यह सफल रही। डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कि मैं सहज था और सब कुछ सुचारू रूप से चला। मैं आधिकारिक तौर पर अब ठीक होने की राह पर हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और मैदान पर वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

31 वर्षीय राहुल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद विशेषज्ञों के परामर्श से राहुल की सर्जरी की गई और अब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब के लिए जाएंगे। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए राहुल की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया है।

Share:

IPL 2023: चेन्नई ने दिल्ली को दी 27 रनों से मात, प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम

Thu May 11 , 2023
चेन्नई (Chennai)। आईपीएल (IPL) 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (chennai superkings) ने अपनी दमदार गेंदबाजी (strong bowling) की बदौलत को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 27 रन से हरा दिया है। दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों की दरकार थी लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में वो सिर्फ 140 रन ही बना सकी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved