• img-fluid

    खरगोन हादसा होते ही बसों की चेकिंग शुरू

  • May 10, 2023

    • कल कई चौराहों पर टीमों ने बसों को रोका, आज भी बसों की जांच

    इंदौर। कल डोंगरगांव में बस हादसे के बाद चालानी कार्रवाई, समझाइश और जागरूकता अभियान में लगे इंदौर यातायात विभाग ने भी ताबड़तोड़ शहर में बसों की जांच शुरू कर दी। कल सभी प्रमुख चौराहों पर बसों को टीमों ने रोका और ओवरलोडिंग की भी जांच की। अब यातायात अमला हर चौराहे पर बसों की जांच करेगा।

    ओवलोडिंग जांच के साथ ही यातायात पुलिस अब हर बस में प्रेशर हॉर्न की जांच भी करेगी। यदि बसों में प्रेशर हॉर्न लगे मिलते हैं, तो उन्हें हाथोंहाथ निकलवाया जाएगा, साथ ही बस चालकों को समझाइश भी दी जाएगी। यूं तो यातायात पुलिस ने कल निर्देश मिलने के बाद ही बसों के दस्तावेजों सहित ओवलोडिंग की जांच शुरू कर दी, लेकिन अमला आज सख्ती से हर बस की जांच में जुटेगा। डीसीपी यातायात के अनुसार, दस्तावेजों में कमी मिलने के साथ ही यदि किसी बस में ओवरलोडिंग मिलती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।


    रेड लाइट उल्लंघन और मोबाइल पर बात करने वालों पर जुर्माना
    कल कई ऐसे वाहन चालक जो रेड लाइट जंप करके निकल रहे थे या वाहन चलाते हुए फोन पर बात कर रहे थे, वे यातायात पुलिस की नजरों से बच नहीं पाए। कल चोइथराम मंडी चौराहे पर एक कार चालक को मोबाइल पर बात करने पर रोका, तो उसके पुराने 16 आरएलवीडी चालान निकले। इसी तरह नवलखा पर रेड लाइट जंप करती एक कार के 12 आरएलवीडी निकले।

    हेलमेट के लिए रोको-टोको अभियान को लेकर नाराजगी
    कल जोन 1 के कालानी नगर क्षेत्र में यातायात पुलिस के हेलमेट को लेकर चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान को लेकर आम जनता में नाराजगी नजर आई। शहर के कुछ सोशल मीडिया ग्रुप्स पर ये मैसेज चले कि यातायात पुलिस अब नए तरीके से लोगों को प्रताडि़त करने का अभियान चला रही है। एयरपोर्ट से लेकर कालानी नगर तक की सभी कॉलोनियों के बाहर बैरिकेड लगाकर यातायात पुलिस खड़ी है और उन्हीं को जाने दे रही है, जो दोपहिया को हेलमेट लगाकर चला रहे हैं।

    लोगों ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की कि ऐसे समय पर जब नौकरी पर जाना है, वे लेट हुए और कई लोग काम पर समय से नहीं पहुंच पाए। कई ने जनप्रतिनिधियों से भी इस बात की शिकायत की, जबकि यातायात पुलिस का इस मामले में कहना है कि ये जागरूकता अभियान उनकी सुरक्षा के लिए ही चलाया जा रहा है। सुबह 9 से 11 बजे तक इस अभियान में लोगों को फिर घर भेजा जाता है, ताकि अपने घर जाकर हेलमेट लगाकर वापस जा सकते हैं। इस दौरान कोई चालानी कार्रवाई नहीं होती है।

    Share:

    एक और बगीचे में मंदिर निर्माण, तोड़ने की कार्रवाई करेगा निगम

    Wed May 10 , 2023
    इंदौर। सूर्यदेव नगर स्थित गार्डन में रहवासियों द्वारा बनाए जा रहे मंदिर को लेकर कलेक्टर को की गई शिकायत के बाद तत्काल निर्माण कार्य रोकने और सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए तहसीलदार को निर्माण तोडऩे के निर्देश दिए गए। पटेल नगर स्थित बावड़ीकांड के बाद शहर के सार्वजनिक व शासकीय उद्यानों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved