भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चोरों (Theft) के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अपनी जान की परवाह किए बगैर चोर अब चालू रेलवे लाइन (railway line) काटकर तार कटने (cutting Wire) जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही दो वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है। पहली घटना में चोर मक्सी-शाजापुर (Maksi-Shajapur ) के बीच की, जबकि दूसरी ब्यावरा-पचोर रेलवे लाइन (Biaora-Pachor Railway Line) पर. दोनों ही घटना में चोर चालू रेलवे लाइन से तार काटकर ले गए. इससे रेलवे ट्रैक की लाइट (railway track light) गुल हो गई और ट्रेनों के पहिए थम गए।
बता दें की बीती रात मक्सी-रुठियाई रेलवे ट्रेक पर चोरों ने दूधी के पुराने ब्रिज के तार काट लिए, जिससे बिजली सप्लाई बंद हो गई. मैन रेलवे ट्रैक की लाइट भी गुल हो गई. बिजली गुल होने की वजह से ट्रेक पर आ ही इंदौर-भिंड व ग्वालियर एक्सप्रेस की दोनों तरफ की गाड़ियां रुकी रहीं. चोरों ने जैसे ही ट्रेक के पुराने ब्रिज पर सेक्शन-1205 के 4 और 5 नंबर पोल के बीच में तार काटा, जिससे तार टूटकर नीचे गिर गया. धमाके के साथ पूरे ट्रैक पर बिजली सप्लाई बंद हो गई।
तीन घंटे देरी से आई ट्रेन
चोरों की इस करतूत की वजह से ट्रेनों के पहिए दो से तीन घंटे तक थमे रहे. बिजली सप्लाई बंद होने की वजह से इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस पचोर में खड़ी रही. 12.50 बजे ब्यावरा स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन 3.50 बजे ब्यावरा पहुंची, वहीं इंदौर जाने वाली इंटरसिटी 2.30 बजे से 3.53 बजे तक ब्यावरा में ही खड़ी रही।
मौके पर पहुंची भोपाल मंडल की टीम
बता दें इस घटना के बाद घटना का निरीक्षण करने के लिए कोटा और भोपाल मंडल के अफसरों का दल पहुंचा. अफसरों के दल के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी रही. बताया जा रहा है चोरों ने लकड़ी की सीढिय़ों के सहारे चालू लाइन काटी है. अज्ञात चोरों के खिलाफ आरपीएफ ने धारा 153 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved