• img-fluid

    फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को रखा स्थिर, कहा-बेहतर ग्रोथ है वजह

  • May 10, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। रेटिंग एजेंसी फिच (rating agency fitch) ने भारत की सॉवरेन रेटिंग (India’s sovereign rating) के परिदृश्य को स्थिर बताते हुए ‘बीबीबी’- पर बरकरार रखा है। रेटिंग एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि भारत का विकास मजबूत (India’s growth strong) दिख रहा है।

    फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भारत की दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी’ के स्तर पर रखा गया है। फिच ने कहा कि संप्रभु रेटिंग के लिए मजबूत वृद्धि क्षमता एक महत्वपूर्ण वजह है।


    एजेंसी ने कहा कि भारत का विकास मजबूत दिख रहा है। फिच ने कहा कि भारत की रेटिंग अन्य देशों की तुलना में मजबूत ग्रोथ और बाहरी वित्तीय लचीलापन को दर्शा रही है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को पिछले साल के बड़े बाहरी झटकों से पार पाने में मदद मिली है।

    उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां विभिन्न देशों की सरकारों की उधार चुकाने की क्षमता के आधार पर ‘सॉवरेन रेटिंग’ तय करती हैं। इसके लिए वह अर्थव्यवस्था, बाजार और राजनीतिक जोखिम को आधार मानती हैं। फिच ने अगस्त 2006 से भारत की रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर रखा है, जो सबसे कम निवेश ग्रेड रेटिंग है। आमतौर पर पूरी दुनिया में स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी), फिच और मूडीज इन्वेस्टर्स ही सॉवरेन रेटिंग तय करती हैं।

    Share:

    एयर इंडिया ने पायलटों को संशोधित मुआवजा ढांचा स्वीकारने का दिया और समय

    Wed May 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा (Tata) की अगुवाई वाली एयर इंडिया (एआई) (Air India (AI)) ने अपने पायलटों को संशोधित मुआवजा (Revised Compensation to Pilots) ढांचा स्वीकार करने के लिए और समय दिया है। हालांकि, इस ढांचे का दो पायलट यूनियनों (pilot unions) ने विरोध किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने मंगलवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved