• img-fluid

    राहुल गांधी को सजा देने वाले जज के प्रमोशन को लेकर SC में चुनौती

  • May 09, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम मानहानि मामले (Modi surname defamation case)  में दो साल की सजा हुई थी, किन्‍तु अब राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज जस्टिस एच एच वर्मा (Judge Justice H H Verma) के प्रमोशन में तलवार लटक गई है।

    दरअसल, जस्टिस एच एच वर्मा के साथ-साथ गुजरात के अन्य 67 जजों को 65 प्रतिशत कोटा सिस्टम के आधार पर प्रमोशन दिया गया था। सभी 68 जजों के प्रमोशन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के 68 ज्यूडिशियल अफसरों के जिला जज कैडर में प्रमोशन को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है। उच्चतम न्यायालय ने फैसला रिजर्व रख लिया है। गुजरात सरकार के ही दो न्यायिक अफसरों ने 65% प्रमोशन कोटा के तहत हुए 68 जजों के प्रमोशन को चुनौती दी थी। प्रमोशन पाने वाले जजों में सूरत के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरीश हसमुखभाई वर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आपराधिक मानहानि से जुड़े मामले में 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। इसी फैसले के बाद राहुल गांधी की सांसदी चली गई थी।



    सुप्रीम कोर्ट में जिन अफसरों ने याचिका दायर की है उनका नाम रवि कुमार मेहता और सचिन प्रजापराय मेहता है। दोनों सीनियर सिविल जज कैडर के अफसर हैं और खुद 65 प्रतिशत प्रमोशन कोटा के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुए थे। गुजरात सरकार के लीगल डिपार्टमेंट में अंडर सेक्रेटरी रवि कुमार मेहता को 200 अंकों की परीक्षा में 135.5 अंक मिले थे। वहीं, गुजरात स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (Gujarat State Legal Services Authority) में असिस्टेंट डायरेक्टर सचिन प्रताप राय मेहता ने 200 में से 148.5 अंक हासिल किये थे।

    100.50 अंक वाले कैंडिडेट का भी सेलेक्शन
    गुजरात हाईकोर्ट ने 10 मार्च 2023 को 65 प्रतिशत कोटा के तहत प्रमोशन के योग्य पाए गए 68 जजों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट पर नजर डालें 100 से थोड़ा ज्यादा अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का भी सेलेक्शन हुआ है। लिस्ट में 100.50, 100.83, 102, 102.50 अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी भी हैं, जिन्हें प्रमोशन मिला है।

    Share:

    MP में NIA-ATS टीम की बड़ी कार्रवाई, 3 आतंकी सहित 16 संदिग्ध पकड़ाए

    Tue May 9 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश में NIA और ATS ने बड़ी कार्वाई की है। राजधानी भोपाल के ऐशबाग और अन्य जिलों में आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं। बता दें कि NIA और ATS की टीम ने भोपाल समेत अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है। बता दें कि टीम द्वारा बिना स्थानीय पुलिस को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved