वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर में फिर से बाढ़ आ गई है. वंगारेई शहर में गुफाओं की खोज कर रहे स्कूली छात्र बाढ़ के पानी में लापता हो गए हैं. जिसके बाद ऑकलैंड में अधिकारियों ने मंगलवार को आपातकाल की स्थिति घोषित (Emergency In New Zealand) कर दी है. दमकल और आपातकालीन कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने 200 से अधिक फंसे हुए लोगों के कॉल का जवाब दिया है, जिनमें से अधिकांश ऑकलैंड में हैं. बीबीसी के मुताबिक, बारिश और बाढ़ के कुछ ही हफ्तों बाद चार लोगों की मौत हो गई और ऑकलैंड के मुख्य हवाई अड्डे के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए.
समाचार एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, बचावकर्मी शहर के उत्तर में बाढ़ के पानी से भरी एक गुफा में लापता छात्रों की तलाश कर रहे हैं. मंगलवार को भारी बारिश से बेसमेंट भर गए, कारें फंसी गईं , पेड़ गिर गए और रेल सेवाएं बाधित हो गईं. इसी क्षेत्र में जनवरी में रिकॉर्ड वर्षा हुई थी और एक महीने बाद चक्रवात गैब्रिएल (Cyclone Gabrielle) आया था. चक्रवात गैब्रिएल की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. मूसलाधार बारिश स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम तक जारी रहने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने कहा कि यह देश के लिए कठिन समय था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम जानते हैं कि यह मुश्किल है. लेकिन आप लोगों से मेरा अनुरोध है कि आप खुद को सुरक्षित रखें.’ अधिकारियों ने कहा कि आधी रात तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है, हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि सबसे तेज बारिश पहले ही हो चुकी है. कुछ ट्रेन और बस सेवाओं को रद्द कर दिया गया और अधिकारियों ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया. लापता छात्रों पर हिपकिंस ने कहा, ‘वह अभी भी इस बारे में और जानकारी मांग रहे हैं कि छात्र के साथ क्या हुआ था. उन्होंने हर संभव मदद का वादा किया है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved