जबलपुर। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर के कार्मिक विभाग में कार्यरत अधिकारीयो एवं बाबू की मनमानी के कारण कर्मचारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रो के अनुसार कार्मिक विभाग के प्रशासन अनुभाग में पदस्थ मुख्य कार्यालय अधीक्षक और अधिकारीयों की लापरवाही के कारण कर्मचारियों की पदोन्नति का कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है। अकार्मिक विभाग के प्रवर लिपिक के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को 4 माह पूर्व ही कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाना था, परन्तु उक्त कर्मचारियों के पदोन्नति संबंधी किसी भी कार्य को कार्मिक विभाग के बाबू द्वारा आज दिनांक तक पूरा नहीं किया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग के सहा मण्डल कार्मिक अधिकारी (कल्याण) की कोई दिलचस्पी दिखाई नहीं दे रही है। इसी के साथ कार्मिक विभाग के प्रशासन अनुभाग में अन्य कर्मचारियों की भी पदोन्नति संबंधी कार्य को कभी भी समय से पूरा नहीं किया जाता है। इसमें कार्यरत बाबू एवं अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को परेशान करने की मन्शा साफ जाहिर हो रही है।
अधिकारियों के सर पर छाई है खुमारी
एक तरफ कर्मचारियों को पदोन्नत नहीं किया जाता है वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो कार्मिक विभाग के अधिकारीयों का घमंड सर चढ़ कर बोल रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन पूर्व ही कार्मिक विभाग के अधिकारी द्वारा बिना किसी कारण के अपने नीचे कार्य कर रहे लिपिक संवर्ग कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया था एवं जॉच होने से कर्मचारी को दूसरे दिन ड्यूटी पर ले लिया गया था। इस प्रकार की मनमानी से कर्मचारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कार्यालय आदेशो का सही तरह से नहीं हो रहा पालन
इसी प्रकार एक जानकारी और प्राप्त हुई है जिसमे कार्मिक विभाग में कार्यरत बाबू के रोटेशनल आदेश समय से निकाले तो जाते है परन्तु इनका पालन सही प्रकार से नहीं हो रहा हैं। बहुत समय से चला आ रहा है कि जो बाबू अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाये रखते है उन कर्मचारियों का या तो रोटेशनल ट्रांसफर आदेश नहीं निकलता या फिर आदेश निकलने के बाद भी कर्मचारी एक सीट से दूसरे सीट में कभी ट्रांसफर नहीं होते। इस प्रकार अधिकारिया के इस तरह के कार्य को बड़े स्तर से निगरानी रखने की आवश्यता है, जिससे कर्मचारियों को कभी भी किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved