• img-fluid

    सिद्धवट पर रात में हो रही हैं चोरियाँ, अभी तक 10 से अधिक वारदात

  • May 09, 2023

    • तर्पण कार्य कराने वाले तीर्थ पुरोहितों के ओटलों से हो रही है सामान की चोरी-पुरोहितों में आक्रोश

    उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिद्धनाथ मंदिर पर इन दिनों चोरों का भारी आतंक है। भैरवगढ़ थाना पुलिस की लापरवाही के कारण सिद्धनाथ क्षेत्र रात में चोर चोरी कर रहे हैं। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय पंडे पुजारी एवं क्षेत्रीय रहवासियों में भारी आक्रोश है। पिछले कुछ समय से सिद्धनाथ घाट पर और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को चोरों ने बेखौफ अंजाम दिया है। जिसे लेकर क्षेत्रीय रहवासियों ने कई बार थाना भैरवगढ़ पर जाकर इसकी शिकायत की लेकिन भैरवगढ़ पुलिस के द्वारा ना तो इसकी एफआईआर दर्ज की जाती और ना ही कोई छानबीन।


    यही कारण है कि चोरों के हौंसले इन दोनों बुलंद हैं। सिद्धनाथ घाट पर हर तीसरे दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय रहवासी और पंडे पुजारियों के मुताबिक पुलिस ने 2 दिन पूर्व हुई घटना के बाद अब एफआईआर दर्ज की है जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। रात में असामाजिक तत्व सिद्धवट पर जमकर शराब खोरी भी कर रहे हैं। चोरों द्वारा सिद्धवट पर तर्पण आदि का कार्य कराने वाले पंडितों के ओटलों से उनके अलमारियों में से पूजन पाठ का सामान चुराकर चोर ले जा रहे हैं। पुरोहितों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में अभी तक 10 चोरियाँ हो चुकी है और पुलिस द्वारा मात्र दो चोरियों की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुरोहितों का कहना है कि पुलिस सक्रियता से काम नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

    Share:

    स्वास्थ्य शिविर का पुलिसकर्मियों एवं वृद्धजनों ने लिया लाभ

    Tue May 9 , 2023
    बड़ेरिया मेट्रो प्राइम के सहयोग से पुलिस अस्पताल में हुआ शिविर का आयोजन जबलपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर आज पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का शुभारंभ पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया। बडेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved