img-fluid

भुगतान न होने से निर्माण कार्य अधर में

May 09, 2023

ओबैदुल्लागंज, भूपेंद्र मेहरा। ग्राम प्रेमतालाब से होकर अर्जुन तक पीडीडब्ल्यू विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़क थी शुरू में कार्य तीव्र गति से किया गया था। परंतु विगत एक सप्ताह में कार्य बंद है। यह कार्य बालाजी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा था।उक्त कार्य को लेकर ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना कि इस कार्य को जल्द पूर्ण किया जाए परंतु 3 माह पूर्ण होने के बाद भी किए गये कार्य का भुगतान न कारण ठेकेदार द्वारा कार्य बंद कर दिया गया है। क्योकि 30.04.2013 को ईई वर्मा जी के रिटायरमेंट के पश्चात आज दिनांक तक कोई जवाबदार अधिकारी की नियुक्ति नही हुई। इस कारण ब्लाक एवं रायसेन जिला के सम्पूर्ण पीडब्ल्यूडी के कार्यो में रुकावट सी आ गयी है। एवं पीडब्ल्यूडी ऑफिस स्टॉफ का वेतन तक नहीं हो पाया है। 2.9 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी अर्जुननगर से प्रेमतालाब के बीच सड्क निर्माण कार्य 5 करोड़ 59 लाख की लागत से हुआ शुरूऔबेदुल्लागंज नगर अर्जुननगर से प्रेमतालाब को जोडने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद इस मार्ग पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे अर्जुननगर में रामगोपाल साहू के मकान से प्रेमतालाब मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य 5 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से हो रहा है। सड़क निर्माण शुरू हो गया है। 2.9 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होगी।

विकास से जुड़ेंगे रहवासी लोगों को फायदा
प्रेमतालाब गांव के मुकद्दम राजेश पटेल ने बताया कि सड़क निर्माण होने के बाद औबेदुल्लागंज पहुंचने में आसानी होगी। इस मार्ग पर जमीन की कीमत भी बढ़ गई हैं, यहां रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे प्रेमतालाब, नूरगंज, दाहोद, मडकासिया, पठारकासिया के ग्रामीण सड़क निर्माण से खुश हैं।



ऐसे बनेगी सड़क
लोक निर्माण विभाग के अनुसार पहले चार-चार इंच की दो मिट्टी की लेयर बिछाई जाएगी। इसके बाद मटेरियल चार इंच बिछाएगा। फिर चार इंच का सीमेंट का बेस होगा इसके बाद दस इंच का सीसी किया जाएगा। अभी सड़क पर दो लेयर मिट्टी की दो किमी तक बिछ गई हैं और इसके ऊपर दो इंच का सीआरएम बिछाई है। विभाग का कहना है कि सीआरएम का काम पूरा कराएंगे।

एसडीओ की जरूरत
लोक निर्माण विभाग में पिछले तीन साल से इंजीनियर आरएम साहू प्रभारी एसडीओ रहे 28 फरवरी को वह सेवानिवृत्त हो गर इसके बाद रायसेन एसडीओ परमजीत सिंह को प्रभार सौंपा गया। लेकिन उनका भी तबादला विदिशा हो गया। विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि औबेदुल्लागंज को एक अच्छे एसडीओ की जरूरत है, तभी यहां गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सकते हैं।

सहमति से बन रही सड़क
पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले प्रेमतालाब तक कच्चा रास्ता था। लोगों से लिखित अनुमति लेने के बाद कि सड़क निर्माण से उनको कोई परेशानी नहीं है। इसके बाद सड़क निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन अर्जुननगर के करीब के एक किसान ने आपत्ति दर्ज कराकर खेत के सामने निर्माण कार्य रुकवा दिया है।

Share:

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में नगर पालिका चांचौड़ा-बीनागंज में किया गया निरीक्षण

Tue May 9 , 2023
गुना । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौडा श्री विकास कुमार आनंद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में नगर पालिका चांचौड़ा-बीनागंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका चाचौड़ा-बीनागंज में ट्रेंचिंग ग्राउंड के एफएसटीपी, एमआरएफ, सीएंडडी, पब्लिक टॉयलेट, जीव्हीपीका निरीक्षण किया गया, जिसमेंकाफी अनियमितताएं पाई गई, जिनमें सुधार के निर्देश दिये गये।निरीक्षण में एफएसटीपीमें फीकल स्लूज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved