• img-fluid

    Pakistan: इमरान खान के इस आरोप पर भड़की पाक सेना? मचा सियासी घमासान

  • May 09, 2023

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) की सियासत में घमासान मचा हुआ है। इमरान खान (Imran Khan), जिन्होंने हाल ही में भारत यात्रा (India trip) पर आए ​पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan’s Foreign Minister Bilawal Bhutto) की आलोचना की थी। इमरान खान और उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ (tehreek e insaaf) ने कहा था कि बिलावल की भारत यात्रा से पाकिस्तान की दुनिया में किरकिरी हुई है। इस बवाल के बीच इमरान खान ने अब एक और बड़ा बयान दिया है, जिससे वे सुर्खियों में हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (intelligence agency ISI) के एक अधिकारी के खिलाफ ‘बेबुनियाद’ आरोप लगाया है। इस पर पाकिस्तान की आर्मी ने इमरान खान की निंदा की है।

    पाकिस्तान की फौज ने बिना किसी सबूत के एक सेवारत आईएसआई अधिकारी पर “बेहद गैर जिम्मेदाराना और बेबुनियाद” लगाने के लिए इमरान खान की सोमवार को निंदा की। इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री और शक्तिशाली सेना के बीच जबानी जंग फिर से शुरू हो गई है। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के कड़े शब्दों वाले बयान में यह भी कहा गया है कि खान के “मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण आरोप बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय हैं और ये आरोप स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।’


    सेना और खुफिया एजेंसियों को राजनीति के चलते निशाना बनाए जाने का आरोप
    बयान में कहा गया है कि पिछले एक साल से देखा जा रहा है कि सेना और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निशाना बनाया जा रहा है और उनपर आक्षेप लगाए जा रहे हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान की सेना और खुफिया एजेंसियों को “बदनाम करने और धमकाने” के लिए निंदा की थी।

    इमरान ने आईएआई अधिकारी पर लगाया अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप
    इमरान खान ने शनिवार को एक रैली में कहा था कि इंटर सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। खान ने आरोप लगाया है कि दो बार उनकी हत्या की कोशिश करने वाले आईएसआई अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या में शामिल थे। सेना के आलोचक रहे अरशद शरीफ की पिछले साल अक्टूबर में केन्या में हत्या कर दी गई थी। वह सुरक्षा एजेंसियों से अपनी जान को खतरा होने का जिक्र करते हुए देश छोड़ कर भाग गए थे।

    खान (71) ने इससे पहले, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के साथ-साथ जनरल नसीर पर पिछले साल नवंबर में पंजाब प्रांत के वजीराबाद में उनकी (खान की) हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इस हमले में उनके पैर में तीन गोलियां लगी थीं।

    Share:

    21 साल के जैक टेक्सीरा की रिहाई नहीं चाहता अमेरिका, 'राष्ट्रीय सुरक्षा' के लिए बताया खतरा

    Tue May 9 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Pentagon) से लीक हुई ‘टॉप सीक्रेट फाइलों’ का मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है. खुफिया दस्तावेजों (intelligence documents) को लीक करने के आरोप में 21 साल के जैक टेक्सीरा (Jack Teixeira) को एफबीआई ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था. अमेरिकी न्याय विभाग का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved