• img-fluid

    MP: उज्जैन पुलिस का अनोखा अंदाज, पहले ढोल ताशे से मुनादी, फिर बदमाशों के घरों पर चलाया बुलडोजर

  • May 08, 2023

    उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में पुलिस का अनोखे अंदाज सामने आया है। बदमाशों के अवैध मकान (illegal houses of miscreants) ध्वस्त करने पहुंची पुलिस ने पहले ढोल तासे बजाकर फ्लैग मार्च (Flag march with drums) निकला। फिर बदमाशों के अवैध मकान के बाहर मुनादी कराई। इसके बाद राजू द्रोणावत सनसनीखेज हत्या (Raju Dronavat sensational murder) के दोनों आरोपी का मकान ध्वस्त ( accused house was demolished) कर दिया। इस दौरान 2 एडिशनल एसपी और तीन थानों के थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल लगाया गया।

    गौरतलब है कि उज्जैन में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे थे। लगातार हत्या, चाकूबाजी और चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं। 20 अप्रैल को सरकारी ठेकदार अंकुर गुप्ता की घर के बहार हत्या किए जाने के बाद 4 मई को दिनदहाड़े राजू द्रोणावत की गोली मरकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने सोमवार को सुबह राजू द्रोणावत की हत्या के दोनों आरोपियों के मकानों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।


    पुलिस राजू द्रोणावत हत्याकांड में शामिल बदमाशों के अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची। उस समय 50 से ज्यादा की संख्या में पुलिस जवान थे। एडिसनल एसपी के साथ आस पास के थानाप्रभारियों ने भी फ्लेग मार्च में हिस्सा लिया। आखिरकार पुलिस बल ने जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के 5 बदमाशों के मकान को मुनादी करा कर उनके अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया।

    पुलिस टीम ने मुनादी कर के बताया की जिन बदमाशों के अवैध हिस्से को तोड़ा जा रहा है, उन पर कितने अपराध दर्ज हैं। इसके बाद राजू द्रोणावत हत्या कांड में शामिल जितेंद्र गुर्जर और धर्मेंद्र सिसोदिया के मकान को नगरपालिका की टीम से ध्वस्त कराया। बता दें कि उज्जैन के फ्री गंज में आरोपियों ने सरेराह राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे।

    पुलिस ने इस हत्याकांड के एक आरोपी को 7 मई को गिरफ्तार किया था। दूसरा आरोपी फरार चल रहा है। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि चिन्हित बदमाशों के घर के बहार मुनादी कर के 2 आरोपियों के मकान तोड़े गए हैं। बदमाशों को चेतावनी दी गई है कि अपराध छोड़ दो नहीं तो अवैध मकानों को तोड़ दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि बदमाशों पर उसकी कार्रवाई जारी रहेगी।

    Share:

    साइबर ठगों ने प्रदेश के पूर्व डीजीपी को एक लाख 9900 रुपए का चूना लगाया

    Mon May 8 , 2023
    शिमला । साइबर ठगों (Cyber ​​thugs) ने प्रदेश के पूर्व डीजीपी (Former DGP of the State) को एक लाख 9900 रुपए (One Lakh 9900 Rupees) का चूना लगाया (Cheated) । ऑनलाइन शॉपिंग के लिए गूगल से नंबर सर्च करने पर ठगों ने पूर्व डीजीपी को झांसे में फंसा कर खाते से 49,900 और 30,000 एवं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved