img-fluid

छापा टिकट काउंटर के बुकिंग क्लर्क के पास मिली 5600 रुपए की अतिरिक्त राशि

May 08, 2023

स्टेशन पर यात्रियों से लूटमार

इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर मुंबई से आई विजिलेंस टीम ने रेड की। यह रेड शनिवार (Saturday) रात को की गई। बताया जाता है कि कार्रवाई के दौरान टिकट खिडक़ी पर बैठने वाले बुकिंग क्लर्क के पास 5600 रुपए की अतिरिक्त राशि मिली, जिसे टीम ने तत्काल रेलवे खाते में जमा कराया। [relpsot]

हालांकि इस संबंध में रेलवे से कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। बताया जाता है कि पश्चिम रेलवे मुंबई मुख्यालय को गोपनीय सूचना मिल रही थी कि रेल यात्रियों से टिकट राशि से ज्यादा पैसे वसूल किए जा रहे हैं। उसी के बाद विजिलेंस टीम ने इंदौर समेत कुछ  अन्य शहरों में पिछले हफ्ते अलग-अलग दिन और स्थानों पर यह कार्रवाई की। अपुष्ट खबर के अनुसार शनिवार रात 11.30 बजे इंदौर से रवाना हुई इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस जाने के तुरंत बाद प्लेटफॉर्म चार स्थित टिकट खिडक़ी पर मुंबई की विजिलेंस टीम ने धावा बोला। यहां टिकट बुकिंग क्लर्क के निजी बैग की तलाशी ली गई, जिसमें से 5600 रुपए की अतिरिक्त रकम मिली। यह राशि बेचे गए टिकटों की कीमत से ज्यादा थी। अगले दिन जब विजिलेंस के छापे की सूचना बुकिंग और रिजर्वेशन ऑफिस के कर्मियों को मिली तो हडक़ंप मच गया। इधर, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना से जब इस संबंध में अधिकृत जानकारी मांगी गई तो उन्होंने विजिलेंस टीम आने की तो पुष्टि की, लेकिन कार्रवाई या कर्मचारी के बारे में कोई लिखित सूचना नहीं मिलने की बात कही है।

अत्यधिक भीड़ के कारण उच्च स्तर से निगरानी

बताया जाता है कि गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर पश्चिम रेलवे मुख्यालय की विजिलेंस शाखा द्वारा ट्रेनों, रिजर्वेशन ऑफिस और टिकट खिड़कियों की विशेष निगरानी की जा रही है। मजबूर यात्रियों से रेलवे कर्मचारी ज्यादा पैसे वसूलते हैं या उनसे दंड के रूप में पैसे वसूलकर उसे सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाकर अपनी जेब में रख लेते हैं। ऐसे कर्मियों के शिकार वे लोग ज्यादा होते हैं, जिन्हें जिनके पास कन्फर्म बर्थ नहीं होती या जिनके पास यात्रा का वैध टिकट नहीं होता। स्थानीय अफसरों का कहना है कि अबकी बार लंबे अंतराल के बाद मुंबई से आई विजिलेंस टीम ने इंदौर में कार्रवाई की है। हालांकि, इस तरह की कार्रवाइयों के दौरान जानकारी छुपाने की भी पूरी कोशिश की जाती है। जिस कर्मी को ज्यादा राशि के साथ पकड़ा गया है, उस पर जल्द विभागीय कार्रवाई होने की संभावना है।

Share:

गर्मी पर गफलत, विमानतल मौसम केंद्र पर 41.9 डिग्री, जबकि कृषि महाविद्यालय सहित सभी वेबसाइट पर 38 डिग्री तापमान

Mon May 8 , 2023
इंदौर। शहर में कल गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले, लेकिन गर्मी के आंकड़ों ने गर्मी से ज्यादा परेशान किया। विमानतल स्थित मौसम केंद्र (airport weather station) पर दिन का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री दर्ज किया गया। दावा किया जा रहा है कि यह कल देश का सबसे ज्यादा तापमान था, लेकिन इस बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved