भोपाल। देश में जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद से पहली बाद नंबरों की वैधता की पड़ताल होने जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में 16 मई से 15 जुलाई तक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें ऐसे जीएसटी नंबर भी आएंगे, जो दूसरे के नाम पर हैं, लेकिन वे कोई व्यापार नहीं करते हैं। ऐसे जीएसटी नंबरों को तत्काल बंद किया जा सकता है। गुजरात राज्य में फर्जी जीएसटी नंबर का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद देश भर में इसकी पड़ताल कराई जा रही है। देशभर में जीएसटी प्राणाली लागू हुए करीब 6 साल से अधिक समय हो गया है, अभी तक इन नंबरों की जांच को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया गया, यही कारण है कि गुजरात में हजारों फर्जी जीएसटी नंबर पकड़ाए गए हैं, जिसमें आम लोगों के आधार, पैनकार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर फर्जी जीएसटी नंबर लेकर इनपुट टैक्स क्रैडिट का फर्जीवाड़ा किया जा रहा था, फर्जी जीएसटी नंबर की पोल खुलने के बाद कें्रद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जीएसटी नंबरों की जांच करने का फैसला लिया गया। मप्र भी इसकी जद में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved