• img-fluid

    शहर में सट्टा फैल रहा है अमर बेल की तरह पुराने पुलिस कर्मियों की सांठ-गांठ से हो रहा है खेल

  • May 08, 2023

    सिरोंज। नगर में खुलेआम सट्टा खिलाने का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। शहर के अधिकांश हिस्सों में सट्टा खिलाने वालों के एजेंट बैठकर पर्चियां काट रहा है। सटे में हर दिन लाखों रुपए लगाने का काम हो रहा है। बड़े खिलाड़ी ऑनलाइन खेल रहे साथ ही आईपीएल पर भी बड़े पैमाने पर पैसा लगाने का काम नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों के कई लोग खेल कर अपनी जमा पूंजी बर्बाद कर रहे हैं। कुछ लोग कुछ लोग चोरी से पैसे बर्बाद कर रहे हैं, जिसके कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं। खिलाने वालों का कर्ज होने पर कई लोग आत्महत्या भी कर चुके हैं। जुआ, सट्टे को लेकर कई बार विवाद होने की जानकारी आने के बाद भी जिम्मेदार अंजन बने हुए हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई पुलिसकर्मियों से सांठगांठ करके इस खेल को खिलाने का काम सट्टेबाजों के द्वारा किया जा रहा है। तभी तो सटे पर रोक नहीं लग पा रही है। कई पुलिसकर्मी थाना प्रभारी को भी गुमराह करके इस काम को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी जुआ ,सट्टा अवैध रूप नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं उनकी मेहनत पर भी पानी फेरने का काम इस कारोबार से पैसा लेने वाले पुलिसकर्मियों के द्वारा किया जा रहा है। जिनके नाम हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। सट्टे की खाई वाज हर बार नए लोगों को के माध्यम से सट्टे के खेल को अंजाम दे रहे हैं। हैरानी की बात तो है।


    कि मुख्य बाजार से लेकर कोर्टगेट, ढाल बाजार, हाजीपुर माताजी की मडिया आदि क्षेत्रों में दिनभर सट्टे पर दाव लगवाने का काम किया जाता है। ग्रामीण भी सुबह से ही सट्टा खेलने के लिए पहुंच जते हैं, नगर खिलाड़ी भी इस काम में पीछे नहीं है। पैसे वाले लोग मोबाइल तथा ऑनलाइन के माध्यम से सटे पर पैसा लगाने का काम करते हैं। अधिकांश गरीब मजदूर वर्ग के लोग लालच के चक्कर में मेहनत मजदूरी भी इस खेल पर लगाकर बर्बाद हो जा रहे हैं ,इनके घरों की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती ही जा रही है । इसकी जानकारी नीचे से लेकर ऊपर तक के आला अधिकारियों को है फिर भी इस तरह से खुलेआम इस खेल को खिलाने वालों पर समय रहते पुलिस प्रशासन के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके पीछे जो कारण सामने आ रहा है उसने बताया बताया जा रहा है कि कुछ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है । उनकी पहचान करके उन पर भी पुलिस को कठोर कार्रवाई चाहिए शिकवा शिकायत विवाद की स्थिति होने के बाद ज्यादा कर्ज होने पर कई लोग आत्महत्या जैसे कदम को भी उठा चुके हैं जो मजदूर सुबह से लेकर शाम तक 200 से 300 एकत्रित करने की कोशिश करता है वह भी ज्यादा के चक्कर में मजदूरी गवा कर घर खाली हाथ लौटते है। जबकि इनके परिवार का भरण पोषण मजदूरी के पैसे से ही चलते हैं । इनके घरों में कई बार चूल्हे भी नहीं जला पाता है। अब देखना है कि सट्टे के कारोबार को बढ़ावा देने वाले बा खिलाने वालों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कितनी ठोस कार्रवाई की जाएगी या फिर सट्टे का कारोबार इसी तरह निरंतर खुलेआम संचालित होता रहेगा लोग अपनी मेहनत मजदूरी की कमाई इसी खेल में लगाकर बर्बाद करते रहेंगे।

    एजेंटों के माध्यम से दिया जाता है अंजाम
    सट्टे के खेल को खिलाने वाले खाई बाजों के द्वारा के एजेंटों के माध्यम से अंजाम दिलवाया जाता है जो शहर की विभिन्न गली मोहल्लों में बैठकर सट्टा पर्ची काटने का काम करते हैं ।इस खेल पर पैसा लगाने वाले के पास पहुंच जाते हैं, जिनको इस खेल पर रोक लगानी है उनको इनकी भनक नहीं लग पाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से संभव हो पा रहा है तभी तो जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    हर गेंद पर लगता है पैसा
    आईपीएल में टीम के मैच हारने के साथ हर गेद, चौके छक्के पर भी पैसा लगाने लगवाने का काम सट्टे के खाई वाजो के द्वारा करवाया जा रहा है । इस खेल में भी हर दिन कई लोग लाखों रुपए दांव पर लगाकर बर्बाद हो रहा है । जिसकी चर्चाएं भी जोरों पर हैं। शौकीनों हर हजारों से लेकर लाखों रुपए लगवा रहे हैं। ज्यादा के चक्कर में लोग भी बर्बाद हो रहा है। समय रहते ध्यान नहीं दिया तो इसके बड़े दुष्परिणाम भी आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे । जल्दी लखपति बनने के चक्कर सट्टे पर उधर मैं पैसे लेकर कई लोग जमा पूंजी भी ठिकाने लगा रहा है।

    इनका कहना है…
    अवैध रूप से नशे का कारोबार सट्टा खिलाने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है । सट्टे का खेल शहर में हो रहा है तो हम ठोस कार्रवाई करेंगे।
    मनोज दुबे, थाना प्रभारी सिरोंज

     

    Share:

    46 हजार वोटों से हारा कांग्रेसी... ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने बताया गुना विधायक

    Mon May 8 , 2023
    … करोड़ों चंदा वसूली की चर्चाएं, सरपंचों को भी धमकियां! कथा की ओट, चुनाव की तैयारियां चर्चाओं का बाजार गर्म विजय सिंह जाट गुना। शहर के दशहरा मैदान में चल रही कथा के आयोजन में विगत दिवस नृत्य कार्यक्रम करने पधारी विश्वविख्यात अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने कार्यक्रम के एक कर्ता-धर्ता नीरज निगम को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved