• img-fluid

    हम सभी ‘भारत माता’ की संतान हैं तो भाजपा भेदभाव क्यों कर रही है ? : एच.डी. देवेगौड़ा

  • May 07, 2023


    चिक्काबल्लापुरा (कर्नाटक) । पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) एच.डी. देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने चिक्कबल्लापुर जिले के सिडलघट्टा शहर में (In Sidalghatta Town of Chikkaballapur District) रैली को संबोधित करते हुए पूछा (Asked while Addressing the Rally), हम सभी ‘भारत माता’ की संतान हैं (We All are the Children of ‘Bharat Mata’) तो भाजपा भेदभाव क्यों कर रही है? (So Why is BJP Doing Discrimination ?) भाजपा सरकार में एक भी मुस्लिम को मंत्री नहीं बनाया गया ।


    देवेगौड़ा ने रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कर्नाटक में भाजपा कमजोर हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आ रहे हैं और दो दिनों के लिए रोड शो कर रहे हैं। यह संसद का चुनाव नहीं है। कोई भी रोड शो के जरिए लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकता। जनता दल (सेक्युलर) के संस्थापक ने ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कर्नाटक के भाजपा नेता के. सुधाकर का जिक्र करते हुए कहा कि यह बताना होगा कि 18 विधायकों को मुंबई किसने भेजा था और कर्नाटक में भाजपा सरकार के गठन के लिए कौन जिम्मेदार थे। गौड़ा ने कहा कि वह अपने बेटे एचडी कुमारस्वामी के फिर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं।

    पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने सोचा भी नहीं था कि रवि (स्थानीय जद-एस उम्मीदवार) को हार का सामना करना पड़ेगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चार एकड़ जमीन कब्रिस्तान को नहीं दी गई। मैंने ईदगाह मैदान के लिए जमीन दान की है और मुसलमानों और वाल्मीकि समुदाय को आरक्षण दिया है। हम सभी एक मां की संतान हैं और भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।

    पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के कारण लोगों को असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी लोगों को परेशान कर रोड शो कर रहे हैं। उनके रोड शो के कारण रोजी-रोटी कमाने वाले बेहाल हो रहे हैं। क्या है रोड शो का मकसद? इसका नकारात्मक असर नीट परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों पर पड़ेगा।

    Share:

    भारत ने बिलावल को दिखाया आईना

    Mon May 8 , 2023
    – आर.के. सिन्हा पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी लंबे समय तक भूलेंगे नहीं अपनी हालिया भारत यात्रा को। वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भाग लेने के लिए भारत आए थे। उन्हें उम्मीद थी कि भारत की तरफ से किसी राष्ट्राध्यक्ष की तरह का सम्मान मिलेगा। पर बिलावल भुट्टो को भारत साफतौर पर जताना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved