टोरंटो: कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में गैर- जरुरी यात्रा से बचे. बता दें इस वक्त मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. वहां के मैतई समुदाय को आरक्षण देने की बात से पूरा शहर हिंसा की आग में जल रहा है. इस हिंसा में अब तक 50 से ऊपर लोगों की जान जा चुकी है.
कनाडा सरकार ने अपने देश के नागिरक और वहां रह रहे भारतीयों से कहा कि अगर आप मणिपुर की यात्रा का प्लान बना रहे है तो आप रुक जाए. क्योकि ये जोखिम भरा फैसला हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर राज्य में 3 मई, 2023 से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके चलते वहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यातायात और सार्वजनिक परिवहन बाधित है. जिसके चलते सरकार ने कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर एक सप्ताह का बैन लगा है.
जम्मू कश्मीर को लेकर भी कनाडा सरकार ने दी चेतावानी
वहीं कनाड़ा सरकार ने ये भी कहा है कि यदि आप पहले से ही वहां हैं, तो इस बारे में सोचें कि क्या आपको वास्तव में वहां रहने की आवश्यकता है. हालांकि कनाडा ने ऐसी ही चेतवानी जम्मू कश्मीर को भी लेकर दी है. क्योंकि वहां “आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण के मामले सामने आ रहे है, लेकिन ये चेतवानी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए नहीं है.
कुल मिलाकर, कनाडा ने वहां रह रहे लोगों को भारत के इन राज्यों का दौरा करने के पहले सावधानी बरतने की सलाह दी है. बता दें कि मणिपुर इस समय हिंसा की आग में जल रहा वहां मैतई समुदाय वर्षो से आरक्षण की मांग कर रहा था, जिस पर हाईकोर्ट ने उनको आरक्षण देने का राज्य सरकार को आदेश दिया है, जिसके बाद से पूरा प्रदेश हिंसा की आग में जल रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved