• img-fluid

    शेखावत को तलब कर सकती है भाजपा

  • May 06, 2023

    सिंधिया और उनके समर्थकों के खिलाफ बयानबाजी को लेकर भोपाल से दिल्ली तक शिकायत

    इंदौर। सिंधिया (Scindia) और उनके समर्थकों के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत (Former MLA Bhanwar Singh Shekhawat) को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व तलब कर सकता है। कल शेखावत ने सिंधिया के करीबी मंत्री राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। सूत्रों का कहना है कि पार्टी उनसे इस मामले में जवाब तलब करेगी। उनके बिगड़े बोल की शिकायत भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुंची है।


    पहले दीपक जोशी, फिर सत्यनारायण सत्तन और अब भंवरसिंह शेखावत ने भाजपा से नाराजगी जताई है। जोशी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं तो सत्तन गुरु को संगठन ने भोपाल बुलाया है, वहीं कल शेखावत ने भी सिंधिया और उनके समर्थकों पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे आए तो उनका हमने स्वागत किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिताया भी, लेकिन बाद में जो स्थिति बनी, वो पीड़ादायक है। उन्होंने मंत्री राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव पर खुलेआम कई गंभीर आरोप लगाए।  इसके बाद सिंधिया समर्थक एक मंत्री ने शेखावत की वीडियो रिकार्डिंग एक शिकायत के साथ भोपाल पहुंचाई है तो दिल्ली भी शिकायत भेजी गई है। माना जा रहा है कि इस मामले में शेखावत को जल्द ही भोपाल बुलाया जा सकता है।

    सत्तन आज शाम तक पहुंचेंगे भोपाल

    दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने भी आपत्ति जताई थी और एक कॉल रिकार्डिंग में इसके लिए पार्टी की वर्तमान रीति-नीतियों को दोषी ठहराया था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उन्हें चर्चा के लिए भोपाल बुलाया था, लेकिन व्यस्तता की वजह से वे बुधवार को भोपाल नहीं जा पाए। वे आज शाम तक भोपाल पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री भी शाम तक भोपाल पहुंचेंगे।

    Share:

    राख से सडक़ बनेगी, हाईवे निर्माण के लिए फ्लायऐश उपलब्ध कराने में जुटा प्रदेश का ऊर्जा विभाग

    Sat May 6 , 2023
    इंदौर-राघौगढ़ नेशनल हाईवे का काम हो रहा है प्रभावित, प्रमुख सचिव से मिले एनएचएआई के आरओ इंदौर। शहर से जुडऩे वाले एक हाईवे (High Way) निर्माण के लिए जरूरी फ्लायऐश की आपूर्ति शुरू होने के आसार बन रहे हैं। इस मामले में प्रदेश सरकार ऊर्जा विभाग आखिरकार सकारात्मक रुख अपना रहा है। मामला इंदौर-राघौगढ़ ग्रीनफील्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved