• img-fluid

    जम्मू एंड कश्मीर बैंक को 2022-23 में सर्वाधिक 1,197 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • May 06, 2023

    – वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान, 476 करोड़ रुपये रहा मुनाफा

    नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र के जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) की चौथी तिमाही (Fourth quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक को (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में 476 करोड़ रुपये का मुनाफा (Rs 476 crore profit) हुआ है, जो अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही बैंक को पूरे वित्त वर्ष के दौरान 1,197 करोड़ रुपये का सर्वाधिक शुद्ध लाभ (Highest net profit of Rs 1,197 crore) हुआ है।


    बैंक के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो अब तक सर्वाधिक है। बैंक को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 476 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक है।

    बैंक के बयान के मुताबिक उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.39 फीसदी है, जो एक दशक में सबसे अधिक रहा है। इसके साथ ही एनपीए आठ साल के निचले स्तर 6.04 फीसदी पर है। बैंक के बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक बलदेव प्रकाश ने कहा कि वायदा से बेहतर सालाना परिणाम देने का अनुभव शानदार है। इन आंकड़ों के साथ मुझे बैंक की कार्य प्रणाली में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है।

    जम्मू एंड कश्मीर बैंक भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक बैंक है। इस बैंक की अधिकांश शाखाएं जम्मू-कश्मीर में हैं। हालांकि, दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में भी बैंक की शाखाएं कार्यरत है।

    Share:

    देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 588.78 अरब डॉलर पर

    Sat May 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश (country) का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 28 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में 4.532 अरब डॉलर ($ 4.532 billion increased) बढ़कर 588.78 अरब डॉलर ($ 588.78 billion) पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved