नई दिल्ली: पिछले तीन सालों से दुनियाभर (Whole world) में कोरोना का जमकर कहर देखने को मिला है. इस खतरनाक संक्रमण (dangerous infection) के चलते करोड़ों लोगों की मौतें भी हुई हैं. कोविड 19 (COVID-19) के अलग-अलग वैरिएंट्स के कारण ये संक्रमण बेहद खतरनाक हो गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने ग्लोबल थ्रेट और महमारी घोषित किया था. इस महामारी से को लेकर अब एक राहत भरी खबर मिली है.
WHO ने कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (global health emergency) की सूची से हटा दिया है. सीधे शब्दों में कहें तो अब कोरोना की बीमारी वैश्विव आपातकालीन स्थिती वाली बीमारी नहीं रही है. हालांकि WHO ने अभी इस महामारी के खात्मे की घोषणा नहीं की है, लेकिन ये माना है कि अब कोविड से इमरजेंसी वाले हालात नहीं हैं. यानी ये बीमारी बनी रहेगी, लेकिन इससे मौतों का खतरा नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved