img-fluid

प्रॉपर्टी डीलिंग से काली कमाई पर लगेगी रोक, सरकार ने बनाया ये नियम

May 05, 2023

नई दिल्ली: देश में कालेधन की रोकथाम के लिए सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम में कुछ बदलाव किए हैं. जिससे प्रॉपर्टी की खरीद और बिक्री के लिए होने वाली डील के जरिए काली कमाई करने वालों पर लगाम लगाई जा सके. वित्त मंत्रालय अपने ग्राहकों की ओर से फाइनेंशियल लेनदेन करने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कंपनी सचिवों और लागत और कार्य एकाउंटेंट्स को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के दायरे में लाया है.

हालांकि, वकीलों और कानूनी पेशेवरों को पीएमएलए के तहत मनी लॉन्ड्रिंग कानून के दायरे में नहीं आएंगे. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, यदि जो प्रोफेशनल अपने क्लाइंट की ओर से किसी अचल प्रॉपर्टी की खरीद और बिक्री जैसे फाइनेंशियल डील करते हैं. तो उन्हें पीएमएलए के तहत एक गतिविधि को मान्यता दी जाएगी.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कानून के तहत सजा की कम दर को देखते हुए सीए, सीएस और सीडब्ल्यूए को शामिल करना अनावश्यक था. कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण, सीए, सीएस और सीडब्ल्यूए द्वारा कंपनियां स्थापित करने जैसी सेवाएं पीएमएलए के तहत आ गई हैं. पीएमएलए अधिनियम बहुत कठोर है और अनुपालन बहुत कठिन है. पीएमएलए में सजा की दर बहुत कम है लेकिन पूरी प्रक्रिया से गुजरना बेहद मुश्किल है.


कंपनियों को जांच में मिलेगी मदद
विशेषज्ञों का कहना है कि जांच एजेंसियों को शेल कंपनियों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े संदिग्ध लेनदेन के खिलाफ अपनी जांच में मदद मिलने की उम्मीद है. कई सीए ने सोशल मीडिया पर बदलावों के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि ऑडिटर और कानूनी पेशेवरों को छोड़ दिया गया है. पीएमएलए कानून में बदलाव वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) के तहत भारत के प्रस्तावित मूल्यांकन से पहले भी महत्व रखता है, जो इस साल के अंत में किए जाने की उम्मीद है. वहीं रिपोर्ट करने वाली संस्थाओं से अपेक्षा की जाएगी कि वे सभी लेन-देन का रिकॉर्ड बनाए रखें, क्योंकि इन्हें ईडी को देना आवश्यक होगा.

देनी होगी लेनदेन की जानकारी
इसके अलावा रिपोर्टिंग संस्थाओं से प्रत्येक निर्दिष्ट लेनदेन के शुरू होने से पहले केवाईसी करने की भी उम्मीद की जाएगी और ग्राहक के धन के सोर्स सहित स्वामित्व और वित्तीय स्थिति की जांच करनी होगी और लेनदेन करने के पीछे के उद्देश्य को दर्ज करना होगा. एफएटीएफ की सिफारिशों के अनुसार, वकीलों, नोटरी, अन्य स्वतंत्र कानूनी पेशेवरों और एकाउंटेंट्स जैसे पेशेवरों को ग्राहक की ओर से या उनके लिए संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्ट करने की आवश्यकता होनी चाहिए. वे अचल संपत्ति की खरीद और बिक्री से जुड़े वित्तीय लेनदेन में अटैच रहेंगे.

Share:

शरद पवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने की अपील की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने - इस्तीफा किया अस्वीकार

Fri May 5 , 2023
मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से (Unanimously) राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) शरद पवार (Sharad Pawar) का इस्तीफा अस्वीकार कर (Rejecting Resignation) उनसे पद पर बने रहने की (To Hold Office) अपील की (Appealed) । नए अध्यक्ष के चयन के लिए पवार द्वारा गठित पैनल ने यह फैसला किया। समिति के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved