जबलपुर। अग्निबाण द्वारा अपने पिछले अंक में आयुष्मान जिला समन्वयक अधिकारी की काली करतूतों की रिकॉर्डिंग की बात को पाठकों के समक्ष प्रकाशित किया था इस दौरान अग्निबाण द्वारा अपने अंक में इस बात को प्रमुखता से बताया था कि कैसे आयुष्मान जिला समन्वयक अधिकारी प्रत्येक केस में शहर के 1 बड़े अस्पताल के मैनेजर से आयुष्मान के केस के बदले पैसों की डील कर रहा है जिसमें कि एक रिकॉर्डिंग की भी बात सामने आई थी आज क्रमवार तरीके से अग्निबाण अपनी इस खबर के माध्यम से उसी रिकॉर्डिंग के कुछ अंश प्रकाशित कर रहा है जिसमें की जिला आयुष्मान अधिकारी भुवन साहू कैसे बड़ी दिलेरी से केस में अपनी हिस्सेदारी की मांग करते हुए पुराने रिजेक्टेड केस को अप्रूव करने की भी बात कर रहा है। बदले में दक्षिणा रूपी रिश्वत मांग रहा है। इस वायरल रिकॉर्डिंग में बार-बार भुवन साहू कुछ तो करने की बात कहना अर्थात रिश्वत मांगने की बात से तात्पर्य है।
क्रमवार तरीके से अग्निबाण द्वारा इस रिकॉर्डिंग के कुछ अंश प्रकाशित कर रहा है जिसमें कि जिला आयुष्मान अधिकारी भुवन साहू का भ्रष्टाचारी काला चेहरा सामने आ रहा है
जिला आयुष्मान अधिकारी-क्या बोले आपके सीईओ सर!!!
बड़े बड़े अस्पतालों का नाम आया सामने
आश्चर्य की बात यह है कि रिकॉर्डिंग में जिला आयुष्मान अधिकारी बड़े-बड़े अस्पतालों के भी नाम ले रहा है जिनसे वह बड़ी मात्रा में मोटा कमीशन प्राप्त करता है। इस रिकॉर्डिंग में बाकायदा भुवन साहू ने शहर के एक बहुत बड़े अस्पताल का जिक्र किया है जहां से उसे हर केस पर पैसा प्राप्त करने की बात मान रहा है ।
अगले अंक में रिकार्डिंग का दूसरा अंश
रिकॉर्डिंग का यह कुछ अंश ही मात्र है जिसमें की जिला समन्वयक अधिकारी द्वारा की जा रही भ्रष्टाचारी हरकतें सरेआम हो रही है अगले अंक में अधिकारी द्वारा सरकारी पैसों में की जा रही अय्याशियों के किस्सों की बात भी सामने आई है जो अगले अंक में प्रकाशित होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved