img-fluid

ये शहर आवारा बुलेटियों से परेशान

May 05, 2023

  • कल पुलिस द्वारा जब्त की गई बुलेट में चिंगारी निकल रही थी-अजीब हार्न बज रहा था

उज्जैन।शहर में तेज पटाखे और अजीब आवाज करती बुलेटों के कारण लोग खासे परेशान हो जाते हैं। इस प्रकार की बाईकों वाले अंधाधुंध तेज आवाज में ये वाहन दौड़ाते हैं और राह चलते लोगों में दहशत बन जाती है। कल पुलिस ने एक बुलेट जब्त की जिसके सायलेंसर से चिंगारी निकल रही थी।


शहर में ऐसी हजारों बुलेट दौड़ रही हैं जो पटाखे जैसी तेज आवाज करती हैं जिससे वृद्ध तथा बच्चे चमक जाते हैं और ये वाहन इतना तेजी से दौड़ाया जाता है कि राह चलते लोगों में डर बना रहता है। इन वाहनों में अलग से सायलेंसर वाहन चालकों द्वारा लगवाया जा रहा है जो आम वाहनों से अलग धमाके जैसी आवाज करता है और इसके कारण ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। कल पुलिस ने ऐसी ही एक बुलेट जब्त की है जिसके सायलेंसर से चिंगारी निकल रही थी। पूरे शहर में ऐसी बुलेट बाईकें आ गई हैं और इससे लोगों का जीना हराम हो गया है। पुलिस को इन वाहनों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए।

Share:

शहर के दो थाने जब्त वाहनों के कबाड़े से लबरेज हुए

Fri May 5 , 2023
कई वर्षों से खुले में सड़ रहे हैं जब्त वाहन-महाकाल थाने की हालत ज्यादा खराब उज्जैन। उज्जैन शहर में कुल 11 थाने हैं जो शहर भर के अपराधों पर नियंत्रण रखते हैं लेकिन वर्तमान में इन थानों को बहार से देखने पर यह कबाड़ की दुकान की तरह दिखते हैं । इनमें सबसे ज्यादा खराब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved