इस्तीफे के फैसले पर कर सकते हैं पुनर्विचार… दफ्तर के बाहर हजारों कार्यकर्ता
मुंबई। शरद पवार (Sharad Pawar) के इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष के चयन को लेकर बनी कमेटी ने आज पवार के इस्तीफे को सिरे से नामंजूर कर दिया। माना जा रहा है कि कमेटी के फैसले के बाद शरद पवार अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं। कमेटी के फैसले के पहले राकांपा विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें अजीत पवार भी शामिल हुए थे। इसके पहले एनसीपी दफ्तर (NCP Office) के बाहर हजारों की संख्या में समर्थकों ने पवार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और इस्तीफा वापस लेने की मांग की।
कार्यकर्ता खून से लिख रहे हैं खत
अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग को लेकर राकांपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शरद पवार को खून से खत लिखकर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं। पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले ने कार्यकर्ताओं से ऐसा न करने की अपील की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved