img-fluid

नपा ने एलाउंसमेंट कराकर अतिक्रमण धारियों को चेताया

May 05, 2023

  • सीमा से बाहर सामान रखने पर होगी कार्रवाई
  • अतिक्रमण के कारण आम से खास भी होते हैं परेशान

सिरोंज। नगर में अतिक्रमण धारियों का बोलबाला इतना ज्यादा है कि मुख्य बाजार से लेकर शहर की सभी मुख्य सड़कों पर जगह-जगह अतिक्रमण करके चौड़ी सड़कों को भी सकरा कर दिया है। बासौदा रोड, लिंक रोड, छत्री चौराहे, कस्टम पथ, हाजीपुर काला बाजार, हाफिज याकूब बस स्टैंड पुरानी बस स्टैंड, थाना, नगर पालिका सामने भी अतिक्रमण है। इसके कारण हर दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है शासकीय सड़कों को गंदा करने का काम भी कई बस संचालक के द्वारा किया जाता है मैकेनिक भी सड़क पर ही अपने काम कोअंजाम दे रहे हैं। अधिकांश दुकानदारों भी पीछे नहीं है उनके द्वारा भी सड़कों पर ही अतिक्रमण करके दुकानदारी करने का काम नहीं किया जा रहा है कई ऐसे दबंग लोग हैं जो अवैध रूप अतिक्रमण करके अपने व्यापार को सड़क पर ही कर रहे हैं ।
अवैध रूप से वसूली कमाई की जा रही है
कुछ दबंग लोग तो ऐसे हैं जिनके द्वारा गुमठी, झोपड़ी रखवा कर अवैध रूप से वसूली कमाई की जा रही है। नगर में ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां पर अतिक्रमण धारियों का बोलबाला हो ना हो अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद है कि तहसील थाने के सामने भी अतिक्रमण कर रखा है। मुख्य सड़कों को भी इनके द्वारा छोडऩे का काम नहीं किया रहा बस स्टैंड की हालत ज्यादा खराब है कि यहां पर अतिक्रमण के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो जाती है। जिस नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है उसके सामने भी अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है ।वही पिछले कुछ महीनों पहले ही संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी उस समय ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से जिनके सामान हटाए थे। उन्होंने प्रशासन की ढीले रवैए को देखकर फिर से टीने सेट लगाकर अतिक्रमण कर लिया है इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर पालिका परिषद का अमला एक बार फिर से मैदान में आने की बात कह रहा है। गुरुवार को एलाउंसमेंट करा कर अतिक्रमण धारियों को सीमा रेखा के अंदर सामग्री रखने की चेतावनी दी गई है । इसके बाद भी बाहर सामान मिलने पर कार्रवाई करने की बात भी की गई है ।


दबंगों के सामने प्रशाासन नतमतस्क
अब देखना है कि अति हटाने की कार्रवाई एक तरफ से होगी या पर कार्रवाई के नाम पर पक्षपात करके औपचारिकता पूरी कर दी जाएगी आई स्थाई रूप से अधिकांश दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण करके अपने व्यवसाय को संचालित किया जा रहा है। कई बड़े-बड़े व्यापारी भी इस काम में पीछे नहीं है कई बस संचालक भी अपनी बसों को भी सड़क पर ही रखते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत प्रशासन नहीं कर पाता है। ऐसे ही कई बड़े रसूखदार दुकानदार हैं जिनके द्वारा जितनी दुकानें हैं अपने ही सड़क पर अतिक्रमण करके सामान व अन्य काम को अंजाम दिया जा रहा है। सड़कों पर कई लोगों के द्वारा धंधे को संचालित किया जा रहा है। इसके कारण 60 फीट की सड़कें 20 फीट में तब्दील हो जाती है। जगह-जगह झोपड़ी व गुमठिय हार मार्ग पर रखी हुई है । बासौदा रोड, लिंक रोड, छत्री चौराहे, कस्टम पथ, हाजीपुर काला बाजार, पुरानी बस स्टैंड, हाफिज याकूब बस स्टैंड, मंडी बाईपास रोड, मुख्य बाजार आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण ही अतिक्रमण नजर आता है।

Share:

ग्वालियर का आईपीएल सटोरिया धराया, 55 नकद, 1 करोड का लेखा-जोखा

Fri May 5 , 2023
इनोवा कार, 2 मोबाइल जप्त पूछताछ जारी गुना। 3 मई की रात में जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पाखरियापुरा में ए.बी. रोड़ किनारे खड़ी एक इनोवा कार में एक व्यक्ति के बैठे होकर, जिसके द्वारा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved