• img-fluid

    जानिए क्‍यों टली शाहरुख खान फिल्‍म जवान की रिलीज डेट

    May 05, 2023

    मुंबई (Mumbai)। इस साल फिल्म ‘पठान’ के जरिए दमदार अंदाज में कमबैक करने वाले अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब अपनी अगली फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने जो धमाका किया है, उसके बाद से ही हर कोई उनकी अगली फिल्म के लिए सुपर एक्साइटिड हो गया है।

    अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अगली फिल्म जवान (Jawan) है, जिस में नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। एटली निर्देशित फिल्म जवान, 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये टल गई है और ऐसी उम्मीद है कि फिल्म की टक्कर अब रणबीर कपूर स्टारर एनिमल से हो सकती है। बता दें कि जवान में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो भी हो सकता है।



    बताया जा रहा है कि अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं और #Jawan ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है। इस बीच पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अब जवान 2 जून को रिलीज नहीं होगी। एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया, ‘जवान, 2 जून को रिलीज नहीं होगी। टीम को विजुअल इफेक्ट्स पूरा करने के लिए कुछ टाइम और चाहिए, क्योंकि इनकी तुलना बेस्ट से ही होगी। टीम इसको लेकर काफी तेजी से काम कर रही है, लेकिन फिर भी ये ज्यादा टाइम ले रहा है।’

    कब रिलीज हो सकती है जवान
    रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘रेड चिलीज के साथ ही अन्य ग्लोबल कंपनीज भी इस पर काम कर रही हैं और जल्द ही नई रिलीज डेट का ऐलान होगा। फिल्म 29 जून को रिलीज हो सकती है। या फिर अगस्त के किसी भी हफ्ते में, हालांकि मेकर्स फिल्म को 11 अगस्त या फिर 15 अगस्त पर रिलीज करना बेहतर समझ रहे हैं। टीम पूरी तरह से कैल्क्यूलेशन के बाद ही कोई रिलीज डेट का ऐलान करना चाहती है। टीम चाहती है कि फिल्म को लेकर किसी भी तरह का समझौता न हो और दर्शकों को बेस्ट चीज मिले। उम्मीद है कि मई में वीएफएक्स का काम पूरा हो जाएगा।’

    बड़ी फिल्‍मों को देगी टक्‍कर
    बता दें कि अगस्त में कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं। ऐसे में जवान की टक्कर इन से हो सकती है। अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 जून को कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा रिलीज होगी। वहीं 11 अगस्त को रणबीर कपूर की एनिमल, सनी देओल की गदर 2 और विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर की रिलीज डेट तय है। वहीं रौला और आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त को रिलीज होगी। इन सभी के अलावा 10 अगस्त को रजनीकांत की जेलर रिलीज होगी।

    Share:

    EPFO से ज्‍यादा पेंशन के लिए अंशधारक ऐसे करें अपना आवेदन

    Fri May 5 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अगर आप रिटायरमेंट (retirement) के बाद कर्मचारी पेंशन योजना यानी Employees’ Pension Scheme (EPS) 1995 के तहत ज्यादा पेंशन (more pension) चाहते हैं तो इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई, 2023 है, लेकिन EPFO के कई सदस्य अब भी ऊहापोह में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved