• img-fluid

    नशाखोरी रोकने में नाकाम भागीरथपुरा चौकी का पूरा स्टाफ बदला

  • May 05, 2023

    इंदौर, विजय मोदी। नशे के खिलाफ अभियान चला रहे अफसरों ने नाराजगी जताते हुए अपने विभाग पर एक बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रोें की माने तो यहां से सबसे ज्यादा नशा बिकने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद अफसरों ने अपने स्तर पर तस्दीक की। फिर पूरी चौकी का स्टाफ ही बदल दिया। यहां एसआई सहित 12 लोगों का स्टाफ (Staff of 12 people including SI) था, जिसे थाने पर अटैच किया है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर (Police Commissioner Makrand Deoskar) ने नशे के खिलाफ पूरे शहर में बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कुछ थाने दारों ने बड़ी कार्रर्वाई करते हुए तस्करों कों जेल भेजा था। शहर में बड़े पैमाने पर चल रही नशे की तस्करी और बढते अपराधो को लेकर नेताओं ने भी अफसरों को आड़े हाथ लिया था। इसके बाद से सभी थानों को नशा रोकने और आरोपियों को पकड़़ने के निर्देश दिए थे। इसके चलते ही भागीरथपुरा चौकी के पूरे स्टाफ पर कार्रवाई हुई है। यहां एसआई महेश चौहान (SI Mahesh Chauhan) के साथ हवलदार व 12 लोग शामिल थे। इन्हें थाने पर अटैच किया है। अब शुक्रवार से नया स्टाफ यहां की कमान संभाल सकता है। डीसीपी जोन-3 धर्मेंद्र भदौरिया ने पुष्टि करते हुए बताया है कि कुछ शिकायतों के चलते भागीरथपुरा चौकी के एसआई महेश चौहान सहित पूरे स्टाफ को थाने पर अटैच करने के आदेश जारी किए है। यहां एसआई, हवलदार सहित 12 लोग थे। बताया जा रहा है कि कल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर एक्शन में आए।

    Share:

    आज लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, कहां-कहां दिखाई देगा? जानिए इससे जुड़ी ये खास बातें

    Fri May 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan ) इस साल 5 मई को लग रहा है। यह साल का पहला चंद्रग्रहण है, इसके बाद अक्टूबर में चंद्र ग्रहण लगेगा। चंद्र ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा की रात लग रहा है। इस बार चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लग रहा है। इसलिए इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved