- निगम कमिश्नर की सायकिल यात्रा जारी-वार्ड 45 में पहुँचे
उज्जैन। शहर में भवन एवं भूमि स्वामियों द्वारा निर्माण के दौरान बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर रखवा दिया जाता है जिससे मार्ग अवरुद्ध होता है। कल निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान वार्ड 45 में कहा कि यदि भवन निर्माण के द्वारा निर्माण सामग्री सड़क पर मिली तो जुर्माना वसूला जाएगा। बुधवार को निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने वार्ड क्रमांक 45 के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान नाले, नालियों के ऊपर गुमटियां लगी मिली जिससे सफाई कार्य बाधित हो रहा है। इस पर उन्होंने इन गुमटियों को हटवाते हुए सफाई कार्य करवाया।
साथ ही खुले प्लाटों, भूमियों या चौराहों पर छोटी-छोटी अवैध गुमटियां अब दुकानों का रूप ले रही हैं इस पर भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक से इन अवैध गुमटियों को हटाने को कहा। सफाई व्यवस्था देखते हुए निगम आयुक्त द्वारा निर्देश दिए की नाले-नालियों की सफाई निरंतर करवाई जाएं, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के दौरान नागरिकों से कचरा पृथक-पृथक ही लिया जाए, नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी दी जाए। इस दौरान कई जगह भवन निर्माण सामग्री भी पड़ी देखी जिस पर उन्होंने कहा कि जिस भी भवन स्वामी द्वारा निर्माण सामग्री सड़क पर डाली जाती है, उससे जुर्माना वसूला जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।