img-fluid

कृष्णा जीनिंग परिसर में कांटा दंगल, 21 पहलवानों ने दिखाएं कुश्ती के दांव पेंच

May 04, 2023

नागदा। नगर में बुधवार को कांटा दंगल का आयोजन किया गया। स्व. जगदीश प्रजापति लोदवाल की स्मृति में संस्था संवेदना द्वारा यह आयोजन किया गया। बुधवार दोपहर कृष्णा जीनिंग परिसर में हुए कांटा दंगल में मिट्टी की मेट पर नागदा, इंदौर, आलोट, खाचरौद, महिदपुर आदि नगरों के 21 पहलवानों के जोड़ ने कुश्ती के दांव-पेंच का प्रदर्शन किया जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रोतागण जीनिंग परिसर में जमा हुए। कार्यक्रम संयोजक विपिन प्रजापत लोदवाल ने बताया दंगल शुरू होने से पहले बालाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व मिट्टी पूजन किया गया। दंगल में कुश्ती के दांव-पेंच दिखाने आएं 21 पहलवानों में जोड़ में से नागदा के 9 पहलवानों में 4 विजयी हुए। जबकि 3 को वाकओवर मिला। विजेता पहलवानों में नीतेश पहलवान, वरुण पहलवान, गोलू जटिया, राहुल पहलवान, हर्ष पहलवान शामिल है।


कार्यक्रम के संरक्षक विकट हनुमान व्यायामशाला रहे। अतिथि पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सी.एम. अतुल, सांसद प्रतिनिधि ओ.पी. गेहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता दयाराम धाकड़, भाजयुमो अध्यक्ष रूपम ठाकुर, पिछड़ा मोर्चा मंडल ग्रामीण अध्यक्ष लखन गुर्जर थे। निर्णायक गणेश पहलवान, बाबू पहलवान रहे। विजेता पहलवानों को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकट हनुमान व्यायामशाला के मुकेश पहलवान ने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत से अगले साल महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले में दंगल का आयोजन करने की मांग रखी जिसे गेहलोत ने स्वीकारते हुए मेले में दंगल कराने की सहमति प्रदान की। संचालन मुकेश पहलवान ने किया। आभार सुरेश पहलवान ने माना।

Share:

अपनी मांगों को लेकर डॉक्टरों ने की हड़ताल कांग्रेस के विधायक ने दिया समर्थन

Thu May 4 , 2023
विदिशा। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सरकारी डॉक्टर आज से हड़ताल पर चले गए। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज से एक रैली निकाली जिसमें सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर शामिल हुए जो नींद आए चौक नींद ताल चौराहे पहुंची। यहां पर कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने डॉक्टरों की हड़ताल को जायज ठहराते हुए उनको अपना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved