लटेरी। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सिरोंज-लटेरी विधानसभा क्षेत्र के विकास की लगातार चिंता करते हैं। उनके आशीर्वाद से क्षेत्र में 19 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 18 सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति हाल ही में जारी हुई है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विदिशा जिले में सर्वाधिक सड़कें सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में ही स्वीकृत हुई हैं। इन सड़कों का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ होगा। इन गांवों में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उक्त जानकारी देते हुए विधानसभा संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि गत दिनों विधायक उमाकंात शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सड़को की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री जी से विगत 2 वर्षों से पत्र के माध्यम से मांग की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने भी उन्हें और क्षेत्र की जनता को विशेष सहयोग और आशीर्वाद प्रदान दिया तथा ए प्लस मॉनिट में चिन्हित कर अधिकारियों को इन सड़कों की स्वीकृति हेतु निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड लटेरी में 9 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिनकी लागत 10 करोड़ 85 लाख है तथा इन सड़कों की लंबाई 24 किलोमीटर है। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के लटेरी ग्रामीण इलाकों में इतनी बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री सड़कों की स्वीकृति होने से नागरिकों और कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। उक्त सड़कों के स्वीकृत होने पर प्रदेश के जनहितैषी, ग्राम विकास के पुरोधा, यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्र के लाड़ले एवं जुझारू विधायक श्री उमाकांत शर्मा का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि यह ग्राम अनेक वर्षों से आवागमन की सुविधा से विहीन थे वर्षों से बरसात के समय लगभग छ: महीने पानी-कीचड़, नाले होने के कारण आवागमन में अवरूद्ध रहता था अब उक्त सड़कें बारहमासी आवागमन की सुविधायुक्त हो जावेगीं, जिससे उक्त ग्रामों के निवासियों की, किसानों की परेशानियाँ दूर होंगी। आभार एवं धन्यवाद व्यक्त वालों में भाजपा मण्डल लटेरी अध्यक्ष राजकंवर बघेल, भाजपा मण्डल आनंदपुर अध्यक्ष राजेश यादव, लटेरी जनपद पंचायत अध्यक्ष सीमा बृजमोहन कलावत, जनपद उपाध्यक्ष भूपत सिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शैलेष-संजय भण्डारी, उपाध्यक्ष शिवचरण प्रजापति सहित सभी जनपद सदस्यों, पार्षदों, अनेक सरपंचों, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों एवं उक्त ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी बंधु सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।
आदिवासी बाहुल्य गांव रामटेक कोटरा तक बनेगी पक्की सड़क
मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत लटेरी विकासखंड में बनने वाली प्रमुख सड़कों में नजीराबाद रोड से मुण्डेला तक की 2 किमी लंबी सड़क के लिए 90 लाख, कालादेव आनंदपुर मार्ग से गोलाखेड़ा के बीच 1.20 किमी लंबी सड़क के लिए 51 लाख, लटेरी आनंदपुर मार्ग से चंद्रपुर के बीच 1.50 किमी लंबी सड़क के लिए 74 लाख, एनएच 752बी से फतेहगढ़ के मध्य 1.50 किमी लंबी सड़क के लिए 74 लाख, एनएच 752बी से सेमरीबसीर के बीच 2 किमी लंबी सड़क के लिए 90 लाख, डोंडखेड़ी मार्ग से चौपना के मध्य 2 किमी लंबी सड़क के लिए 90 लाख, शमशाबाद मार्ग से खेरखेड़ी के बीच 3.80 किमी लंबी सड़क के लिए 1 करोड़ 73 लाख, डोंडखेड़ा मार्ग से कीलनखेड़ी के बीच 4 किमी लंबी सड़क के लिए 1 करोड़ 79 लाख और 100 प्रतिशत आदिवासी आबादी की सुविधा के लिए इसरवास बनारसी मार्ग से रामटेक कोटरा तक बनने वाली 6 किमी लंबी सड़क के लिए सर्वाधिक 2 करोड़ 64 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन सभी सड़कों की लंबाई 24 किमी और कुल लागत 10 करोड़ 85 लाख रहेगी।
फोटो-3
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved