चित्रदुर्ग । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कर्नाटक के लोगों को (People of Karnataka) कांग्रेस और जेडीएस (Congress and JDS) दोनों से सावधान रहना है (Have to Beware of Both) । कांग्रेस जेडीएस दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं। दोनों परिवारवादी हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। इन दोनों दलों की प्राथमिकता कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए चित्रदुर्ग पहुंचे मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है-अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट। इनको किसानों की चिंता नहीं थी इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग में वाद्य यंत्र भी बजाया।
मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता की आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई, एयर स्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कल कर्नाटक भाजपा की टीम ने संकल्प पत्र घोषित किया है, ये संकल्प पत्र बहुत अच्छा संकल्प पत्र है। इसमें कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप है, इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है, इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोऱ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved