नागदा। मजदूर दिवस पर सोमवार को गे्रेसिम पावर हाउस गेट पर हुए कार्यक्रम में जगमालसिंह राठौड़, अशोक शर्मा, लल्लनप्रसाद, बीएम चौहान की मौजूदगी में शिकागो में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी प्रकार बिरलाग्राम एटक कार्यालय डी-12 पर भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कॉमरेड हृदयचंद, दिलीप पांचाल, जयंत बोराल, जाहिद खान ने बताया कि 1 मई मजदूर दिवस के दिन 8 घंटे की ड्यूटी हुई थी। अमेरिका के शिकागो में आंदोलन हुआ था। इसमें सैकड़ों मजदूर शहीद हुए थे। पूर्व में 15 से 16 घंटे की ड्यूटी मजदूर की होती थी। ना ही छुट्टी का प्रावधान था। इस मौके पर महेश सोनी, मदन जाट, जयप्रकाश सोनी, हरेंद्रसिंह, राजपाल, प्रभुलाल राठौड, मणिकंठन नायर, सीताराम, विजेंद्र पांचाल, जाकिर खान, राजेश मीणा आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved