• img-fluid

    अजित पवार ने मांगा 2-3 दिन का समय, कहा- शरद पवार इस्तीफे का फैसला वापस लेने के बारे में करेंगे विचार

  • May 02, 2023

    नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) से पहले मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में बड़े सियासी उथल-पुथल की सुगबुगाहट देखने को मिली है. NCP सुप्रीमो शरद पवार (NCP supremo Sharad Pawar) ने पद छोड़ने का ऐलान किया है. पवार 1999 में एनसीपी के गठन के वक्त से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) हैं. पिछले साल ही उन्हें फिर से चार साल के लिए अध्यक्ष चुना गया था. वे 24 साल से इस पद पर हैं. उनके ऐलान के बाद राज्य की राजनीति में खलबली है.

    वहीं अब अजित पवार ने कहा कि, शरद पवार इस्तीफे का फैसला वापस लेने के बारे में विचार करेंगे. अजित पवार ने 2-3 दिन का समय माँगा है. राकांपा नेता अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि शरद पवार को राकांपा प्रमुख का पद छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने में दो से तीन दिन लगेंगे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि, नए एनसीपी मुखिया को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पार्टी में भी खींचतान शुरू हो गई है. पार्टी कार्यकर्ता दफ्तर में डटे हैं और शरद पवार से फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं.


    बता दें कि शरद पवार ने मंगलवार को अपनी आत्मकथ के विमोचन पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया था. शरद पवार के ऐलान के बाद वहां मौजूद सभी नेताओं ने एक-एक कर उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. सिर्फ सुप्रिया एकमात्र ऐसी नेता थी, जिन्होंने कुछ नहीं कहा. ऐसे में शरद पवार के इस्तीफे के क्या मायने हैं? और पार्टी की पावर पॉलिटिक्स क्या है… इन सभी सवालों के जवाब तलाशे जाने लगे हैं. सवाल उठा रहा है कि पार्टी में खींचतान की वजह से शरद पवार ने इस्तीफा दिया है? क्या शरद पवार के इस्तीफे से पार्टी दो हिस्सों में बंट जाएगी? या फिर शरद पवार ने इस्तीफा देकर नए गठबंधन का रास्ता खोल दिया है? और पवार के पार्टी की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद कांग्रेस या महाविकास अघाड़ी को नुकसान झेलना पड़ेगा?

    इस्तीफा वापस नहीं लिया तो अगला अध्यक्ष कौन होगा. फिलहाल, आने वाले वक्त में इन सभी सवालों का जवाब मिलने की उम्मीद है. जानकारों का कहना है कि कांग्रेस में जैसे सोनिया गांधी बैकडोर से अपनी पार्टी के फैसले और कार्यों पर नजर बनाए रखती हैं, ठीक वैसे ही शरद पवार भी पार्टी के लिए काम कर सकते हैं. शरद पवार पिछले 63 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने इस्तीफा वापस नहीं लिया तो अगला अध्यक्ष कौन होगा? उन्होंने खुद कहा है कि पार्टी की कमेटी आगे का फैसला करेगी, वो तय करेगी कि अगला अध्यक्ष कौन होगा.

    Share:

    बाल-बाल बचे DK शिवकुमार, हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

    Tue May 2 , 2023
    बेंगलुरु: कांग्रेस (Congress) की कर्नाटक (Karnataka) इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाईअड्डे पर मंगलवार दोपहर को आपात स्थिति में उतारा (emergency landing) गया. दरअसल, हेलीकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की (cockpit window) से एक पतंग (चीस) टकरा गई थी. इसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved