नई दिल्ली (New Delhi) । हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वो सुंदर दिखे. उसके चेहरे पर ऐसी निखार आए कि देखने वाले उससे उसकी खूबसूरती का राज पूछें. ऐसे में महिलाएं पार्लर में जाकर कई सारी ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं. लेकिन इससे फायदा नहीं होता. ऐसे में आप देसी नुस्खा इस्तेमाल करके अपने त्वचा की रंगत को बढ़ा सकती हैं. आप घर में ही जौ से फेस पैक बनाकर त्वचा को निखारने के साथ-साथ त्वचा को रेशमी और कोमल बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं किस तरह से इसका इस्तेमाल किया जाता हैं.
जौ और दही का फेस पैक
पानी में भीगे हुए जौ दो से तीन चम्मच
दही तीन चम्मच
हल्दी एक चुटकी
ऐसे करें इस्तेमाल
जौ का फेस पैक बनाने के लिए पानी में भिगोए हुए जौ को पीस लीजिए.
अब पिसे हुए जौ में दो से तीन चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं.
इस पेस्ट में हल्दी डालें और 5 मिनट के लिए छोड़ दें.
तैयार हो चुका है आपका फेस पैक.
अब आप चेहरे पर लगाने से पहले त्वचा को क्लींजर या फेस वॉश से क्लीन कर लें.
जब चेहरा सही तरीके से साफ हो जाए तो जौ के फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
15 से 20 मिनट तक फेस पैक चेहरे पर लगा रहने दें.
जब ये फेस पैक सूख जाए तो नॉर्मल पानी से धो लें.
इस पैक का एक हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
इससे टैनिंग की समस्या कम करने में मदद मिलेगी.
जौ और चावल के आटे का फेस पैक
जौ का आटा एक कप
चावल का आटा चार चम्मच
गुलाबजल एक चम्मच
पानी जरूरत के मुताबिक
ऐसे करें इस्तेमाल
पैक बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर इसमें पानी डाल दें.
अब इन सभी सामग्रियों का फाइन पेस्ट तैयार कर लें.
इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को क्लीन कर लें.
अब चेहरे और गर्दन पर फेस पैक को अच्छी तरह से लगाएं.
20 से 25 मिनट तक फेस पैक लगा कर रखें और सूखने पर पानी से साफ करें.
हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए पानी से धोएं.
इससे स्किन स्क्रब होगी और डेड सेल निकलेगा.
आप इस फेस पैक को 15 दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे रंगत निखर जाएगी.
जौ का फेस पैक लगाने के फायदे
जौ एक नेचुरल क्लींजर है जो आपकी त्वचा की डीप क्लींजिंग करता है और डेड सेल को निकालने में मदद करता है.
इससे पिंपल और एक्ने होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से झुर्रियां और झाइयों से छुटकारा मिल सकता है.
जौ में कई ऐसे खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को पोषण देने का काम करते हैं.
ये त्वचा को बाहर और अंदर दोनों तरफ से हेल्दी बनाते हैं.
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved