img-fluid

मोरिंडा बेअदबी कांड के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, जानें क्‍या है पूरा मामला

May 02, 2023

चंडीगढ़ (Chandigarh)। मोरिंडा बेअदबी कांड (morinda sacrilege scandal) के आरोपी की सोमवार शाम मानसा के सिविल अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी जसवीर सिंह उर्फ जस्सी मानसा की तमकोट जेल में बंद था। उसे रूपनगर से 29 अप्रैल को यहां शिफ्ट किया गया था। सूत्रों के मुताबिक तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन ने उसे मानसा के सिविल अस्पताल (hospital) में भर्ती करवाया था जहां उसकी मौत हो गई।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जसवीर सिंह को सीने में दर्द (Chest pain) की समस्या थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसके चलते ही उसकी मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद उसकी मौत के कारणों का पता चलेगा।

पेश के दौरान वकील ने तानी थी पिस्टल
मोरिंडा में बेअदबी मामले के आरोपी जसवीर सिंह पर पेशी के दौरान कोर्ट में हमले की कोशिश की गई थी। आरोपी को वीरवार को 2 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान एक वकील कोर्ट कॉम्पलेक्स में रिवॉल्वर लेकर घुस आया। इससे सीआईए स्टाफ और पुलिस में हड़कंप मच गया।


दोनों सेल की टीमों ने वकील को तुरंत पकड़कर उसकी रिवॉल्वर जब्त कर ली और उसे भी हिरासत में ले लिया था। आरोपी वकील साहिब सिंह खुरल ने ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट पारूल की अदालत में सुनवाई के दौरान बेअदबी के आरोपी जसबीर सिंह पर गोली चलाने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर पिस्टल चली नहीं। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने वकील को काबू कर लिया था।

जूते पहनकर घुसा था गुरुद्वारे में
गौरतलब है कि 24 मई को एक केशधारी युवक ने मोरिंडा के गुरुद्वारे के अंदर घुसकर पाठ कर रहे ग्रंथियों को पीटना शुरू कर दिया। गुरुद्वारे में मौजूद लोगों ने बेअदबी करने वाले युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली।

संगत युवक को घसीटते हुए गुरुद्वारे से बाहर ले गई। घटना के बाद इलाके के लोगों ने मोरिंडा में सड़क पर धरना शुरू कर दिया। बेअदबी की इस घटना के बाद पंजाब खासकर मोरिंडा में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।

Share:

पाक कोर्ट ने बचायी राज कपूर की हवेली, मालिक तोड़कर बनाना चाहता था कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स

Tue May 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत (court) ने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) की राजधानी पेशावर (Peshawar) में स्थित राज कपूर (Raj Kapoor) की हवेली का मालिकाना हक मांगने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इस हवेली को 2016 में वहां की राज्य सरकार ने राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved