– सडक़ पर तैयार होता रहा भोजन
– कई वाहनों का पार्किंग स्थल भी बना
इन्दौर। जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक स्मार्ट सिटी की सडक़ कुछ बाधाओं के कारण अटकी है, वहीं अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है। अब वहां खाली पड़ी सडक़ पर शादियों के आयोजन हो रहे हैं और साथ ही आसपास के व्यापारियों के बड़े वाहन भी पार्क किए जा रहे हैं। दो साल से ज्यादा समय में भी छोटी सी सडक़ बनाने में स्मार्ट सिटी को कई बार काम बंद करना पड़े।
कुछ मकानों के बाधक हिस्से और धर्मस्थल के कारण कई जगह काम अटका हुआ है। पूरी सडक़ का हिस्सा तैयार हो गया है और अब डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। पहले कोरोना काल के समय सडक़ का काम रोक दिया गया था, वहीं बाद में नदी के हिस्से में बनाई गई दीवार ढहने के कारण कई दिनों तक काम बंद रहा था। चार से पांच बार सडक़ निर्माण कर रही कंपनी का समय बढ़ाया गया, मगर उसके बावजूद काम पूरा नहीं हो पाया। अब सडक़ के कई हिस्से वहां बनकर तैयार हैं तो आसपास के रहवासियों के विवाह आयोजन बंद पड़ी सडक़ पर ही हो रहे हैं। दो दिनों में वहां तीन से ज्यादा शादियों के लिए विशालकाय शामियाने लगाने के साथ-साथ भोजन बनाने का काम भी नई सडक़ पर ही हुआ। इसके साथ ही कई व्यापारियों के बड़े वाहन भी वहां बंद पड़ी सडक़ पर पार्क किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी अधिकारियों का कहना है कि एक से डेढ़ माह में काम पूरा कर लेने की तैयारी है, जबकि डिवाडरों का काम ही धीमी गति से चल रहा है। स्मार्ट सिटी की कोई भी सडक़ समयावधि में पूरी नहीं हुई है।
रोजाना हो रही है दुर्घटनाएं
चंद्रभागा क्षेत्र में जहां स्मार्ट सिटी की नई सडक़ का एक छोर बनाया गया है, वहां समीप ही मंदिर से दोनों ओर से यातायात का आवागमन होता है। ऐसे में वहां आने वाले समय में नई सडक़ शुरू होने के बाद दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहेगा। हा्लांकि अभी भी कई दोपहिया वाहन चालक जवाहर मार्ग से चंद्रभागा की नई सडक़ का उपयोग करते हैं और इसी के चलते वहां अभी से ही दुर्घटनाएं हो रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved