एक फेरा कम कर चंडीगढ़ को दिया
पांच मई के बाद सप्ताह में तीन के बजाए दो दिन ही चलेगी फ्लाइट, कंपनी ने बताया ऑपरेशन कारण
इंदौर। इंदौर से शारजाह के बीच शुरू हुई फ्लाइट को यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। इसके चलते इस फ्लाइट को सप्ताह में तीन दिन संचालित करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसे सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलाने का फैसला लिया है। इंदौर का कम हुआ फेरा चंडीगढ़ को दिया गया है। इसके बाद भी अगर शेष दो उड़ानों को यात्री नहीं मिलते हैं तो एक और फेरा कम हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 31 मार्च से ही पहली बार इंदौर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत की थी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होती है, लेकिन शुरुआत से ही इस उड़ान को यात्रियों का बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है और ज्यादातर उड़ानें आधी से ज्यादा खाली चल रही हैं। इसे देखते हुए कंपनी ने इस उड़ान का एक फेरा कम करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने हाल ही में विमानतल प्रबंधन को बताया है कि 12 मई से शुक्रवार को उड़ान का संचालन नहीं होगा। इसके बाद सिर्फ सप्ताह में सोमवार और शनिवार को ही उड़ानें संचालित की जाएंगी।
इंदौर के बजाए चंडीगढ़ जाएगी उड़ान
कंपनी ने प्रबंधन को शारजाह फ्लाइट का एक फेरा कम करने के लिए ऑपरेशनल कारणों की बात कही है, साथ ही यह भी बताया है कि शुक्रवार को यह फ्लाइट शारजाह से इंदौर के बजाए चंडीगढ़ जाएगी और वहां से वापस शारजाह जाएगी। एक फेरा कम होने से यात्रियों को नुकसान जरूर होगा, लेकिन यात्रियों की कमी से हो रहे नुकसान से कंपनी को मुक्ति मिलेगी। ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि कंपनी अभी एक दिन दुबई और तीन दिन शारजाह फ्लाइट संचालित कर रही है। दुबई फ्लाइट को ज्यादा रिस्पांस मिल रहा है तो कंपनी को दो दिन दुबई और दो दिन शारजाह फ्लाइट संचालित करना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved