• img-fluid

    Honda जल्‍द लेकर आ रही नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, फीचर्स भी मिलेंगे जबरदस्‍त

  • May 01, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। होंडा टू-व्हीलर्स (Honda two-wheelers) ने 2022 में वैश्विक स्तर पर अपनी कार्बन न्यूट्रलिटी रणनीति (carbon neutrality strategy) का एलान किया। इसके तहत इस दशक के आखिर तक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (electric motorcycle) और स्कूटर लाना शामिल है। होंडा अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रणनीति के साथ काफी एक्टिव दिखती है जिससे न सिर्फ निर्माता एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोपेड लाएगी बल्कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी पेश करेगी। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें मुख्यधारा के खिलाड़ियों ने अभी तक संभावनाएं नहीं तलाशी हैं।

    कैसी होगी ई-बाइक
    जापान के एक प्रकाशन ने होंडा मोटर कंपनी के निदेशक और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक शिंजी आओयामा के हवाले से कहा है कि आगामी “मजेदार” इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 500 या 750 सीसी दो-सिलेंडर की पेशकश के बराबर होगी। Honda CBR650 रेंज के जैसी परफॉर्मर भले न हो, लेकिन नई मिडिलवेट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से रोजमर्रा के इस्तेमाल और एक मस्ती वाली राइड की उम्मीद की जा सकती है। आओयामा ने यह भी कहा कि यह कम्यूटर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स से एक कदम ऊपर होगा जिस पर कंपनी काम कर रही है।


    कब होगी लॉन्च
    आनेवाली ये परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें कैसी होंगी, फिलहाल इसके ज्यादा डिटेल्स नहीं हैं। लेकिन होंडा अपने मौजूदा आईसीई प्लेटफॉर्म की तरह कई बॉडी स्टाइल को जेनरेट करने वाले मॉड्यूलर फ्रेम का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी की टाइमलाइन के मुताबिक 2024 या 2025 तक इन इलेक्ट्रिक मशीनों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है। इस बीच, होंडा भारत सहित कई बाजारों में कई अन्य इलेक्ट्रिक पेशकश लाएगी।

    बिक्री के लक्ष्य
    होंडा इस दशक के आखिर तक अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए चीन, आसियान और भारत सहित उभरते बाजारों पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले पांच वर्षों में लगभग 10 लाख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और 2030 तक सालाना 35 लाख यूनिट्स बेचेगी, जो कि उसकी कुल वैश्विक बिक्री का लगभग 15 प्रतिशत है।

    भारत में होंडा का पहला ईवी
    होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने पहले ही वित्त वर्ष 2024 के आखिर तक अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की योजना की पुष्टि कर दी है। आने वाली इलेक्ट्रिक पेशकशों में स्वैपेबल बैटरी के साथ-साथ फिक्स्ड बैटरी ऑप्शन भी मिलेंगे। कर्नाटक में होंडा के नरसापुरा प्लांट में बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहनों का निर्माण किया जाएगा और इनके निर्यात की भी योजना है। कंपनी पहले से ही स्वैपेबल बैटरी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने की प्रक्रिया में है। होंडा ने यह खुलासा नहीं किया है कि भारत के लिए उसका पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कौन सा होगा। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि मॉडल एक एक्टिवा-आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।

    Share:

    महंगे क्रूड के बाद भी 6.5% रहेगी विकास दर, वित्तीय क्षेत्र पर यूरोपीय बैंकिंग संकट का असर नहीं

    Mon May 1 , 2023
    नई दिल्ली। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था 2023-24 में करीब 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी। भारत के वित्तीय क्षेत्र पर अमेरिका और यूरोपीय बैंकिंग संकट का कोई असर नहीं पड़ेगा। नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी ने कहा, पिछले साल में हुए सभी बदलावों के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved