• img-fluid

    कर्मचारियों ने जलाई एनपीएस के आदेश की होली

  • May 01, 2023

    • ओपीएस लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारी मंच उतरा आंदोलन पर

    भोपाल। मजदूर दिवस के दिन मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले प्रदेश भर के जिला मुख्यालय में एनपीएस के आदेश की होली जलाई गई तथा प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में अशोक पांडे, सुनील पाठक, श्याम बिहारी सिंह, भागीरथ विश्वकर्मा, सत्येंद्र पांडे, हरि सिंह गुर्जर, लव प्रकाश पाराशर, राकेश वर्मा, शिवप्रसाद सांगली, श्याम लाल विश्वकर्मा, चांद सिंह, नंदू लाल मालवीय आदि सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।



    मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि प्रदेश का एनपीएस धारक कर्मचारी राज्य सरकार से 18 साल से मांग कर रहा है कि एनपीएस वापस लेकर ओपीएस लागू की जाए। लेकिन सरकार मांगों को संज्ञान में नहीं ले रही है। सरकार ने एनपीएस धारक कर्मचारियों को झुनझुना पकड़ाने के लिए 1 फरवरी 2023 को एनपीएस समीक्षा समिति का गठन कर दिया है। लेकिन इस समिति की 3 माह में एक भी बैठक नहीं हुई है ना ही सरकार ने समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की कोई समय सीमा ही निर्धारित की है। जिससे साफ है कि सरकार ने एनपीएस समीक्षा समिति का गठन सिर्फ ओपीएस की मांग को दबाने के लिए की किया है। इसलिए मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच प्रदेश भर में 1 मई 2023 मजदूर दिवस के दिन एनपीएस समीक्षा समिति का विरोध करते हुए एनपीएस समीक्षा समिति के आदेश की होली जलाई है। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर एनपीएस को वापस लेकर ओपीएस लागू करने की घोषणा करने की मांग की है। भोपाल में मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच मंत्रालय वल्लभ भवन के सामने आदेशों की होली जलाई गई तथा मई दिवस मनाया गया।

    Share:

    वक्त की मांग है, सहाफियों को सरकारी हेल्थ बीमा अवश्य करवाना चाहिए

    Mon May 1 , 2023
    ऐसे बीमार की दवा क्या है जो बताता नहीं हुआ क्या है कौन सुनता है इस ज़माने में किस से कहिए कि इल्तिजा क्या है। अगर मैं ये कहूं के ये दौर अपनी सेहत का सबसे ज़्यादा खय़ाल रखने का है…तो इसमे कुछ गलत न होगा। आजकल तो साब किसी अच्छे खासे चलते फिरते इंसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved