नई दिल्ली: महिला पहलवानों (female wrestlers) के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने रविवार को दावा किया कि हरियाणा के 90 प्रतिशत खिलाड़ी और उनके अभिभावक डब्ल्यूएफआई पर भरोसा करते हैं. जबकि केवल एक कुश्ती परिवार दिल्ली के जंतर मंतर (Delhi’s Jantar Mantar) पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. सिंह ने यह भी दावा किया कि ‘जिन लड़कियों ने उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं, वे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) के नेतृत्व वाले उसी अखाड़े से हैं.’
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘हरियाणा के 90 प्रतिशत एथलीट और उनके अभिभावक भारतीय कुश्ती महासंघ पर भरोसा करते हैं. कुछ परिवार और आरोप लगाने वाली लड़कियां एक ही अखाड़े से ताल्लुक रखती हैं और उस अखाड़े के संरक्षक दीपेंद्र हुड्डा हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जंतर मंतर से न्याय नहीं मिलता है. यदि आप न्याय चाहते हैं, तो आपको पुलिस, न्यायालय के पास जाना होगा. उन्होंने अब तक ऐसा कभी नहीं किया. अदालत जो भी फैसला करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई नेताओं ने शनिवार को एकजुटता व्यक्त करने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे थे. विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, किसान संघ और समुदाय के नेता पूरे सप्ताह विरोध प्रदर्शन में आ रहे हैं.
जब पत्रकारों ने सिंह से पूछा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख इस मुद्दे से दूर क्यों रहे, जबकि अन्य विपक्षी नेताओं ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन दिया है, तो भाजपा सांसद ने कहा, ‘अखिलेश यादव सच्चाई जानते हैं. हम एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. उत्तर प्रदेश में 80 प्रतिशत पहलवान समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. वे मुझे ‘नेताजी’ कहते हैं. वे कहते हैं कि उनके नेताजी कैसे हैं.’
पहलवानों के आरोपों की जांच करने वाली भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की सात सदस्यीय समिति के सदस्य पूर्व भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और अब पहलवानों को अपने अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की. शीर्ष भारतीय पहलवान जैसे विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और कई अन्य पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved