• img-fluid

    धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा- हमारे मन की बात भी तो सुनें PM मोदी

  • April 30, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर (Delhi’s Jantar Mantar) पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों का धरना आठवें दिन भी जारी है. पहलवानों (wrestlers) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा, उनका धरना जारी रहेगा. पहलवान बजरंग पुनिया (Wrestler Bajrang Punia) ने कहा कि हमारी लड़ाई चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि हमारी बहनों के साथ हुए अत्याचार को लेकर है. इस आदोंलन को दूसरा रूप देने की कोशिश की जा रही है. लेकिन हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, हमें इंसाफ मिलेगा.

    बजरंग पुनिया ने कहा कि परिवारवाद का आरोप लगाने वाले ही परिवारवाद कर रहे हैं. हमारे किसी भी खिलाड़ी का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि बृजभूषण सिंह क्रिमिनल रिकॉर्ड के हैं. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण ने ऐसा कौनसा बड़ा काम किया जो उसे फूल माला पहनाई जा रही है. इससे बड़ा अपराधी हिंदुस्तान में कोई नहीं है. वहीं, विनेश फोगाट ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हमारे मन की बात भी सुनें. करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं, यही हमारी ताकत है.

    वहीं, बृजभूषण इन पहलवानों के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने जंतर-मंतर पर शीर्ष पहलवानों के इस धरने को राजनीति से प्रेरित बताया है. देश के शीर्ष पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 23 अप्रैल से एक बार फिर जंतर मंतर पर धरना शुरू किया था. बृजभूषण महिला पहलवानों को धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले पहलवानों ने जनवरी में धरना दिया था.


    उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘धरना दे रहे पहलवान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के खिलौने बन गए हैं. उनका मकसद मेरा इस्तीफा नहीं है, बल्कि यह केवल राजनीतिक है. बृजभूषण ने कहा कि उन्हें अभी तक एफआईआर की प्रति नहीं मिली है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘प्रदर्शन करना उनका अधिकार है लेकिन क्या रेलवे से जुड़ा कोई खिलाड़ी इस तरह धरने पर बैठ सकता है? जहां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हैं.’ बृजभूषण ने आरोप लगाया कि यह पूरी साजिश कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और पहलवान बजरंग पूनिया ने रची है. इसका एक ऑडियो हमारे पास है जिसे समय आने पर दिल्ली पुलिस को सौंपैंगे.’

    पहलवानों के आंदोलन में राजनीतिक लोगों के शामिल होने पर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथ से निकल चुकी है. इसमें राजनीतिक पार्टियों का प्रवेश हो चुका है. इसके लक्षण मुझे पहले दिन से ही दिखाई दे रहे थे. धरने पर बैठे खिलाड़ी जो बोल रहे हैं, यह उनकी स्वयं की आवाज नहीं है. यह आवाज बनाई और सिखाई गई है. बृजभूषण ने बजरंग पूनिया पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने (बजरंग) चार महीने तक आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की की तलाश की. इससे जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर साजिश की बात सामने आ रही है.’

    Share:

    प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- मेरे भाई से सीखें, गोली खाने के लिए तैयार

    Sun Apr 30 , 2023
    नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने रविवार को कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने जमखंडी (Priyanka has jamkhandi) में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैने पहला देश में ऐसा प्रधानमंत्री (Prime Minister) देखा है जो जनता का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved