नई दिल्ली: यूक्रेन को हो क्या गया है. एक तरफ तो इसके नेता भाग भागकर पूरी दुनिया से गिड़गिड़ाते घूम रहे हैं. अभी कुछ ही दिन हुआ कि इनकी नेता भारत आकर इमोशनल ब्लैकमल कर रहीं थीं. भारत से मदद की गुहार लगा रहीं थीं. रूस ने ऐसी तैसी कर दी है. चारों दिशाओं से मिसाइलें पानी की तरह बरस रही हैं. लेकिन अब लग रहा है कि इसका दिमाग फिरया गया है. तभी तो इनसे ऐसी भूल हुई है कि जिसकी कोई माफी ही नहीं है.
यूक्रेन ने कलाकारी के नाम पर हिंदू आराध्य मां काली की अभद्र तस्वीर पोस्ट की थी. भारत वासियों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. हिंदू संगठनों ने भी सवाल उठाया. इसके बाद ट्वीट डिलीट कर दिया गया. पुतिन ने इतना इनको त्रस्त कर दिया है कि ये क्या कर रहे हैं इनको खुद नहीं समझ आ रहा है. अच्छा, हमें रामधारी सिंह ‘दिनकर’ साहब की वो पंक्तियां भी याद आ गई कि जब नाश मनुज पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंदू देवी का अपनाम किया है. इससे लोग नाराज हैं. मजे की बात तो ये है कि यूक्रेन ने तुरंत इसे डिलीट भी कर दिया.
Demeaning tweet against Maa Kali deleted by @DefenceU
Thanks everyone for reporting 🙏🏻 pic.twitter.com/jFa4B70etE— Monica Verma (@TrulyMonica) April 30, 2023
यूक्रेन भारत से बैर क्यों लेना चाहता है?
लगता है कि यूक्रेन की मति भ्रष्ट हो गई है तभी वो इस तरह की हरकतें कर रहा है. अभी यूक्रेन की डिप्टी विदेश मंत्री एमिन जापारोवा चार दिन तक बेचारी यहीं पड़ी रहीं. वो अपने साथ डरपोक जेलेंस्की का एक ख़त भी लेकर आईं थीं. भारत से मानवीय मदद की गुहार लगाई तो भारत ने कहा, ठीक है हम मदद करेंगे. लेकिन अब यूक्रेन की ओर से मां काली की अभद्र तस्वीर पोस्ट की गई है इसका क्या मतलब है. तुम ये दिखाना चाहते हो बड़े कलाकार हो. तुम्हारा हर शहर दहक रहा है.
यूएस-यूरोप की मदद से उछल रहा यूक्रेन
अमेरिका यूरोप अगर मदद बंद कर दे तो तुम 24 घंटे टिक नहीं पाओगे. रूस तुमको लंबा खिला रहा है और तुम लंबा लड़ो. एक दिन हारकर खुद ही सरेंडर कर दोगे. यूक्रेन के कारण वैश्विक समीकरण बिगड़ गए. नाटो ग्रुप में शामिल होने की जिद ऐसी कि हजारों लोगों की जान चली गई. यूक्रेन के राष्ट्रपति आए दिन सामने आकर बोलते हैं कि रूस ने यहां हमला किया, वहां हमला किया लेकिन क्या वो अपने डिफेंस मंत्रालय को समझाएंगे कि वो हिंदू देवी देवताओं का अपमान क्यों किया. उन्हें ये अधिकार किसने दिया. किसके कहने पर उन्होंने ऐसा किया. हालांकि भारतीय लोगों ने यूक्रेन को इतनी बातें सुनाईं कि वो खुद ही डर गया और ट्वीट डिलीट कर दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved